रविवार, 11 अप्रैल 2010

ऑबस्टिकल कॉर्स का उद्घाटन 19 को

चूरू, 08 अप्रैल। जिला मुख्यालय स्थित द्वितीय राज बटालियन एनसीसी कैंपस में ऑबस्टिकल का उद्घाटन 19 अप्रैल को डिप्टी डायरेक्टर जनरल एयर कोमोडोर नसीम अख्तर करेंगे।
बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सोमवीर ने बताया कि कैंपस में ऑबस्टिकल कोर्स पूर्णतया बनकर तैयार है। यह कोर्स आर्मी, नेवी एवं एयरफोर्स अधिकारी चयन के लिए होने वाली परीक्षाओं का एक अंग होता है। इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब तक चूरू एवं आसपास के जिलों के छात्रों को बाहर जाना पड़ता था। उन्होंने बताया कि इस कोर्स में मंकी रोप, रिंग क्रॉस, दौड़कर आठ फीट बैलेंसिंंग, डिच छलांग, रोप बैलेंसिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया एनसीसी कैंपस में राज्य में यह कोर्स पहली बार चूरू में ही तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कोर्स का प्रशिक्षण निःशुल्क होगा तथा एनसीसी कैडेट्स के अतिरिक्त अन्य छात्र भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
----------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें