रविवार, 11 अप्रैल 2010

जिला आयोजना समिति के चुनाव संपन्न

चूरू, 08 अप्रैल। जिला आयोजना समिति के चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुए। चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं एडीएम बीएल मेहरडा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से 13 सदस्यों पूसाराम गोदारा, हिम्मत सिंह, लक्ष्मीनारायण स्वामी, राजेश कंवर, हंसराज सिद्ध, सुखाराम, श्रीमती निर्मला, सुलतान सिंह, धमेंद्र सिंह बुडानिया, सुनीता नेहरा, सुमित्रा, सोनिया व ईलायची तथा शहरी क्षेत्र से चार सदस्यों भगवती देवी बैरासरिया, रामावतार सैनी, श्याम सुंदर पारीक तथा मोहम्मद इस्माईल खां को निर्वाचित घोषित किया गया।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन के लिए आयोजित बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के 13 सदस्य पदों के लिए निर्धारित समय तक 15 नामांकन दर्ज किए गए लेकिन बाद में 02 प्रत्याशियों दानाराम व प्रताप सिंह द्वारा नाम वापस लिए जाने के कारण शेष 13 प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के चार सदस्य पदो ंके लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए, जिनमें से 06 सदस्यों जमीला बेगम, प्रहलाद राय सोनी, भागीरथ प्रसाद सैनी, मूलचंद दूगड़, विश्वनाथ जांगिड़, सुशीला द्वारा नाम वापस ले लिया गया। शेष 05 प्रत्याशियों में से चार के निर्वाचन के लिए शहरी क्षेत्र के 187 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के बाद हुई मतगणना के अनुसार भगवती देवी बैरासरिया को 160, रामावतार सैनी को 159, श्याम सुंदर पारीक को 155, मोहम्मद इस्माईल खां को 155 तथा ज्ञान प्रकाश माली को 47 मत मिले। सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले प्रथम चार प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें