मंगलवार, 23 फ़रवरी 2010

जन स्वास्थ्य के लिए संवेदनशीलता से कार्य करें - कलक्टर

चूरू, 23 फरवरी। जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में एचआरएचएम एवं आरसीएच के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति और कार्य योजना पर विचार-विमर्श कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने कहा कि चिकित्सा से जुड़े अधिकारी संवदेनशील होकर कार्य करें और सकारात्मक सोच के साथ समन्वित प्रयास कर अधिकाधिक लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने कहा कि अनेक कार्यक्रमों में उपलब्धि कम है, उनमें अधिक सक्रियता से कार्य कर उपलब्धियां बढाएं।
बैठक में बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष मे ंजनवरी तक 27 हजार 381 संस्थागत प्रसव करवाए गए हैं, जिनमें से 26 हजार 479 को जननी सुरक्षा योजना में लाभान्वित किया गया है। देसी घी योजना में 665 बीपीएल महिलाओं को प्रथम प्रसव पर 05 किलो देसी घी दिया गया है। मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष के तहत 70 हजार 230 बीपीएल मरीजों केा लाभान्वित कर 33 लाख 86 हजार 945 रुपए खर्च किए गए हैं। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत 6745 नसबंदी ऑपरेशन किए गए हैं। ऑरल पिल्स एवं निरोध वितरण में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जा चुकी है जबकि कॉपर टी में 82.20 प्रतिशत उपलब्धि लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त कर ली गई है। टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत बीसीजी के 45131, पोलियो के 42980, डीपीटी के 42980, मिजल्स के 41687 तथा टीटी के 46141 टीके लगाए गए हैं।
जिले में 2009-10 के लिए आंवटित निर्बंध राशि में से 46.21 प्रतिशत का व्यय किया जा चुका है। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 20 नए रोगियों की पहचान कर उपचार दिया जा रहा है। क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में 124 रोगियों को चिन्हित कर उपचार दिया जा रहा है। जिला अंधता नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत 2018 केटरेक्ट ऑपरेशन किए गए हैं। पल्स पोलियो अभियान के तहत 03 लाख 42 हजार 684 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई जो कि लक्ष्य से अधिक है। बैठक में सीएमएचओ, अतिरिक्त सीएमएचओ , डीआरसीएचओ सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें