गुरुवार, 4 फ़रवरी 2010

सरदारशहर में 88.28 प्रतिशत व राजगढ में 85.53 प्रतिशत मतदान


चूरू, 04 फरवरी। पंचायती राज आम चुनाव 2010 के तृतीय चरण में गुरुवार को जिले की राजगढ़ व सरदारशहर पंचायत समिति क्षेत्रों में सरपंच व पंच निर्वाचन के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। ग्रामीण मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया।
राजगढ़ पंचायत समिति में 85.53 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सरदारशहर पंचायत समिति में 88.28 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। राजगढ में रामसरा ताल ग्राम पंचायत में सर्वाधिक 93.56 प्रतिशत तथा सबसे कम ददरेवा में 77.12 प्रतिशत मतदान हुआ। सरदारशहर पंचायत समिति में सर्वाधिक मतदान रंगाईसर ग्राम पंचायत मे हुआ, जहां 96.81 प्रतिशत वोट पड़े जबकि पूलासर में सबसे कम 69.25 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर के के पाठक ने बताया कि राजगढ पंचायत समिति के गांव भुवाड़ी में प्रातः 11.45 बजे तक बूथ संख्या 76 पर 1010 में से 565, बूथ संख्या 77 पर 1023 में से 547, बूथ संख्या 78 पर 875 में से 505, बूथ संख्या 79 पर 733 मेें से 443 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।ग्राम सेऊवा में दोपहर 12.45 बजे तक बूथ संख्या 69 पर 820 में से 433, बूथ संख्या 71 पर 630 में से 438, बूथ संख्या 72 पर 685 में से 465, मूंदीताल में दोपहर 1.25 तक बूथ संख्या 89 पर 628 में से 480, बूथ संख्या 90 पर 1037 में से 788, बूथ संख्या 91 पर 593 में से 420 मतदाताओं ने वोट डाले। रतनपुरा में बूथ संख्या 80 पर 908 में से 690, बूथ संख्या 81 पर 900 में से 720, बूथ संख्या 82 पर 866 में से 671, बूथ संख्या 83 पर 933 में से 660, बूथ संख्या 84 पर 889 में से 670 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
इसी प्रकार सरदारशहर क्षेत्रा की ग्राम पंचायत पूलासर में प्रातः 09 बजे तक बूथ संख्या 80 पर 771 में से 91, प्रातः 11 बजे तक बूथ संख्या 78 पर 788 मे ंसे 200, बूथ संख्या 79 पर 757 मे ंसे 175, हरियासर घड़सोतान में दोपहर 12 बजे तक बूथ संख्या 43 पर 940 में से 610, बूथ संख्या 45 पर 1176 में से 700, भानीपुरा में दोपहर 12.15 बजे तक बूथ संख्या 65 पर 975 में से 480, बूथ संख्या 67 पर 1057 में से 527, ग्राम साडासर में दोपहर 12.30 बजे तक बूथ संख्या 52 पर 877 में से 450, बूथ संख्या 53 पर 848 में से 620, रणसीसर में दोपहर 01 बजे तक बूथ संख्या 56 पर 1077 में से 797, बूथ संख्या 57 पर 270 में से 242, बूथ संख्या 58 पर 1141 में से 350 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
बुजर्गों व विकलांगों ने उत्साह से डाला वोट - सरदारशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भानीपुरा में बूथ संख्या 65 पर 85 वर्षीय नेत्राहीन बेगाराम ने वोट डाला। साडासर में बूथ संख्या 53 पर दोनों पांव कटे हुए 40 वर्षीय राजूसिंह ने बैशाखियों के सहारे मतदान केंद्र पर आकर मतदान किया। रणसीसर में बूथ संख्या 56 पर 60 वर्षीय विकलांग तेजमाल सिंह ने लाठी के सहारे एवं 82 वर्षीय नेत्राहीन श्यामा ने अपने पोते के साथ आकर अपना वोट डाला।
कलक्टर ने जताया मतदाताओं का आभार - जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर के के पाठक ने जिले की समस्त पंचायत समितियों में पंचायती राज आम चुनाव के सभी चरण शांतिपूर्ण संपन्न होने पर मतदाताओं का आभार जताया है। पाठक ने चुनाव कार्य से जुड़े प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों, मतदानकर्मियों, जनप्रतिनिधियों व प्रत्याशियों को भी शांतिपूर्ण चुनाव के लिए धन्यवाद दिया है।
----------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें