गुरुवार, 25 फ़रवरी 2010

मार्च में परिवार नियोजन के लिए आयोजित होंगे नसबंदी शिविर

चूरू, 25 फरवरी। जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत मार्च माह में 89 नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान योग्य दम्पतियों को आवश्यकतानुसार अंतराल साधन भी उपलब्ध करवायें जायेंगे।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत खत्री ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित डीबी अस्पताल में 03, 10, 17 व 24 मार्च (प्रत्येक बुधवार) को महिला नसबंदी तथा 06, 13, 20 व 27 मार्च (प्रत्येक शनिवार) को पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित होंगे। डीबी अस्पताल में मेगा एनएसवी नसबंदी शिविर 13 मार्च को होगा।
इसी प्रकार सीएचसी सरदारशहर में 07, 14 व 22 मार्च को, सीएचसी तारानगर में 10, 19 व 27 मार्च को, सीएचसी राजगढ में 07, 14, 21 व 28 मार्च को, राजकीय चिकित्सालय रतनगढ में 10, 18 व 30 मार्च को, सीएचसी राजलदेसर में 11 व 27 मार्च को तथा राजकीय चिकित्सालय सुजानगढ में 10, 20 व 30 मार्च को नसबंदी शिविर आयोजित होंगे। रतनगढ में 18 मार्च, तारानगर में 19 मार्च, सुजानगढ में 20 मार्च, राजगढ में 21 मार्च तथा सरदारशहर में 22 मार्च को मेगा एनएसवी शिविर होंगे।
एसीएमएचओ ने बताया कि गांव सिरसला में 02 मार्च को, धानोठी बड़ी, टिडियासर व बीनासर में 03 मार्च को, लोहसना बड़ा, सांखू व खूड़ी में 05 मार्च, सहनाली बड़ी, हमीरवास, जोगलिया व बंधनाऊ में 06 मार्च, बडावर व नौसरिया में 07 मार्च, दाउदसर, सोमासी, कालरी व सांडवा में 08 मार्च, राजासर बीकान व घणाऊ में 09 मार्च, आसलसर, गोपालपुरा व घांघू में 12 मार्च, सिद्धमुख, पड़िहारा व छापर में 13 मार्च, साहवा में 14 मार्च, जोड़ी में 15 मार्च, सुलखणिया बड़ा, कानूता, खंडवा व भादासर में 16 मार्च, बीदासर व चंगोई में 17 मार्च, जैतासर में 19 मार्च, भूखरेड़ी में 20 मार्च, जसरासर में 21 मार्च, बांय में 22 मार्च, खींवासर, खुडेरा बड़ा, लालगढ व रामपुरा बेरी में 23 मार्च, बोघेरा, भैंसली व बीदासर में 24 मार्च, सालासर में 25 मार्च, पूलासर, दूधवाखारा व सेहला में 26 मार्च, सडू बड़ी में 27 मार्च, रतननगर व घड़सीसर में 28 मार्च, पहाड़सर, बूचावास व चाड़वास में 29 मार्च, ददरेवा व जैतसीसर में 30 मार्च तथा भालेरी में 31 मार्च को शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि शिविरो ंमें डॉ शरद मिश्रा, डॉ सुशीला नेहरा, डॉ आनंद शर्मा, डॉ प्रमोद अग्रवाल, डॉ रामकुमार घोटड़, डॉ शंकर सिंह गौड़, डॉ कमल किशोर आदि अपनी सेवाएं देंगे।
------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें