सोमवार, 22 फ़रवरी 2010

कंट्रोल रूम स्थापित

चूरू, 22 फरवरी। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने एक आदेश जारी कर विधानसभा सत्रांत तक के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की है। कार्यालय अधीक्षक कलेक्ट्रेट के कक्ष में स्थापित कंट्रोल रूम नियमित रूप से प्रातः 08 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष अवकाश दिवसों में भी निरंतर कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01562 250918 रहेंगेे।
आदेश के मुताबिक, अतिरिक्त कलक्टर बी एल मेहरड़ा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी रहेंगे जिनके दूरभाष नंबर 250918 (कार्यालय), 250536 (निवास) तथा 94142 37775 (मोबाइल) हैं। सहायसक प्रभारी अधिकारी कार्यालय अधीक्षक ओमप्रकाश जांगिड़ होंगे, जिनके दूरभाष नंबर 251322 व 99824 07116 रहेंगे। नियंत्रण कक्ष प्रातः 08 से दोपहर 03 बजे तक तथा दोपहर 03 बजे से रात्रि दस बजे तक दो पारियों में कार्यरत रहेगा।
---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें