गुरुवार, 25 फ़रवरी 2010

असहाय सहायता में बांटे एक करोड़ से अधिक


चूरू, 25 फरवरी। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग की ओर से असहाय सहायता योजना अंतर्गत जिले में 24 फरवरी को समाप्त हुए 06 महीनों के लिए 02 हजार 856 व्यक्तियों को कुल एक करोड़ दो लाख 43 हजार 800 रुपए बांटे जा चुके हैंं।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक के मुताबिक, इस योजना में अकाल प्रभावित क्षेत्र में असहाय व्यक्तियों को सहायता दी जाती है। वयस्क व्यक्ति को 20 रुपए तथा अवयस्क को 15 रुपए प्रति दिवस सहायता राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि चूरू में 284 व्यक्तियों को 10 लाख 14 हजार 300 रुपए, रतनगढ में 318 व्यक्तियों केा 11 लाख 39 हजार 400 रुपए, राजगढ में 598 व्यक्तियों केा 21 लाख 37 हजार 500 रुपए, तारानगर में 714 व्यक्तियों को 25 लाख 64 हजार 100, सरदारशहर में 99 व्यक्तियों को तीन लाख 53 हजार 700 तथा सुजानगढ क्षेत्र में 843 व्यक्तियों को 30 लाख 34 हजार 800 रुपए बतौर सहायता वितरित किए गए हैं।
------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें