मंगलवार, 23 फ़रवरी 2010

लिटिल फ्लॉवर स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

बच्चे होते हैं कच्ची कलियों की तरह
चूरू, 22 फरवरी। शहर के लिटिल फ्लॉवर स्कूल का वार्षिक उत्सव के मौके पर आयोजित समारोह में नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गीत-संगीत ने देखने वालों का मन मोह लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने कहा कि बच्चे कच्ची कलियों की तरह होते हैं, इन्हें खिलने का भरपूर अवसर देना चाहिए ताकि वे अपने अच्छे कार्यों की खूशबू से समाज को सुगंधित कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल मनुष्य जीवन का स्वर्णिम काल होता है, जिसमें मनुष्य के भावी जीवन की नींव तैयार होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को विद्यालय में मिलने वाली शिक्षा को अपने आचरण में उतारना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि फादर थॉमस भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में अच्छे आचरण का संकल्प लें। नन्हे विद्यार्थियों ने इस मौके पर डांडिया, कालबेलिया, पंजाबी नृत्य व पॉप डांस की एक से बढकर एक आकर्षक प्रस्तुतियों देकर दर्शकों व अतिथियों का मन मोह लिया। इससे पूर्व फादर शिबू, प्रिंसिपल सिस्टर शांति ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण का स्वागत किया। संचालन बाबू डीटी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें