सोमवार, 1 अगस्त 2011

सभी विद्यालयों में गोष्ठी के निर्देश

चूरू, 01 अगस्त। माध्यमिक शिक्षा बीकानेर परिक्षेत्र से संबंद्ध सभी पांचों जिलों में हरित राजस्थान की गतिविधियों को मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार गति देने के लिए चूरू उप निदेशक नोपाराम वर्मा से एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति रामसरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने सभी निजी एवं राजकीय शालाओं में हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत लक्ष्यों की पूर्ति एवं पर्यावरण विचार गोष्ठियां करवाने का सुझाव दिया, जिस पर उप निदेशक ने पांचों जिलों में फैक्स भिजवाकर 6 अगस्त एवं 20 अगस्त को बालसभा के रूप में पौधों के सरक्षण व वृक्षारोपण विषय पर सभी शालाओं में विचार गोष्ठी आयोजित करने के आदेश दिए हैं। प्रजापति ने बताया कि विचार गोष्ठी की छोटी-छोटी बातें बच्चों को जीवन भर राह दिखाती हैं इसलिए हरित राजस्थान को सफल बनाने में यह गोष्ठी कारगर साबित होगी।

--------


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें