सोमवार, 1 अगस्त 2011

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

चूरू, 26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मंगलवार को गौरव सेनानियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक स्थल पर एकत्र होकर ऑपरेशन विजय के शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया और पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर रामकुमार कस्वां ने कहा कि देश के लिए मर-मिटने वाले अमर शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र सदैव स्मरण कर नमन करता रहेगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन विजय के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।

इस मौके पर सेवा निवृत कर्नल नंदलाल वर्मा, कर्नल भीमसिंह, मेजर रामकुमार कस्वां, कर्नल आई एस दलाल, डॉ अमरसिंह शेखावत, सुबेदार एस लांबा, राजेश कुमार कस्वा, के एस शेखावत, बीरबल सिंह, हवलदार ओम प्रकाश, नायक ताराचंद, मोहम्मद याकूब, सतपाल सिंह, दलीप कुमार बाजिया, गोविंद सिंह, हवलदार विजयसिंह, मुन्नालाल सहित गौरव सेनानियों व गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

-------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें