सोमवार, 1 अगस्त 2011

फंक्शनल एसेसमेंट शिविर 01 व 02 को


चूरू, 29 जुलाई। सर्व शिक्षा अभियान की ओर से विशेष आवश्यकता वाले 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को अंग- उपकरण (श्रवण यंत्र, ट्राई साईकिल, व्हील चैयर, कैलिपर्स, रोलेटर) उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय मेडिकल एवं फंक्शनल असेसमेंट शिविर सत्र 2011-12 का आयोजन 01 व 02 अगस्त को किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रामकरण रूइल ने बताया कि चूरू, राजगढ, तारानगर ब्लॉक के लिए राजकीय शारदा उच्च प्राथमिक विद्यालय चूरू में एक अगस्त तथा रतनगढ, सुजानगढ व सरदारशहर ब्लॉक के लिए रघुनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय रतनगढ में 2 अगस्त को शिविरों में अस्थि, नेत्र, ईएनटी के विशेषज्ञों द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। रोडवेज विभाग की ओर से यातायात पास व समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन भी भराए जाएंगे। शिविर का आरंभ सवेरे 10 बजे से होगा। विद्यार्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व राजस्थान का मूल निवासी होने का विकलांग प्रमाण पत्र लाना होगा।

------


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें