सोमवार, 1 अगस्त 2011

उदासीनता बरती तो होगी कार्यवाही ः कलक्टर

चूरू, 29 जुलाई। जिला कलक्टर विकास एस भाले ने जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि वे लोकायुक्त और मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करें और प्राप्त होने वाले पत्रों का प्रत्युत्तर समय पर चला जाए, इसकी सुनिश्चितता करें।

जिला कलक्टर शुक्रवार को लोकायुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रकरणों के निस्तारण में उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी और उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही के लिए लोकायुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिवालय को लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त कलक्टर बी एल मेहरड़ा, एएसपी अनिल कयाल सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

-----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें