सोमवार, 25 जनवरी 2010

धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

कुन्नर ने किया ध्वजारोहण, सेनानियों व शहीद वीरांगनाओं का सम्मान
चूरू, 26 जनवरी। जिले में 61 वां गणतंत्र दिवस समारोह मंगलवार को धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला स्टेडियम चूरू में उल्लासपूर्वक आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कृषि विपणन राज्य मंत्राी गुरमीत सिंह कुन्नर ने प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया।
मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली गई। अतिरिक्त कलक्टर बी एल मेहरड़ा ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया, तत्पश्चात स्कूली छात्रा-छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगे परिधानों में सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा शहीद वीरांगनाओं तथा स्वतंत्राता सेनानियों का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 जनों को प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्रा-छात्राओं द्वारा राष्ट्र-भक्ति से ओत-प्रोत रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्र्रस्तुत किए गए। केंद्रीय विद्यालय, बागला बालिका विद्यालय चूरू, सर्वहितकारिणी पुत्राी पाठशाला, माडर्न टीटी काॅलेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चूरू की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति एवं लोकरंग से ओत-प्रोत गीत व नृत्य कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। इस मौके पर छात्रा व छात्राओं की 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। छात्रा वर्ग में वीरेंद्र सूरतपुरा प्रथम, राजेंद्र खंडवा द्वितीय एवं मनोज सूरतपुरा तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में निशा रतनपुरा प्रथम, ज्याना रतननगर द्वितीय व संतोष रतननगर तृतीय रहीं। दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह में जिला कलक्टर डाॅ के के पाठक, पुलिस अधीक्षक निसार अहमद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद, चूरू विधायक मकबूल मंडेलिया, नगर परिषद सभापति गोविंद महनसरिया, एसडीएम उम्मेद सिंह सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि व पत्राकारों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर कमल कोठारी व सुश्री सरोज हारित ने किया।
इससे पहले मुख्य अतिथि कृषि विपणन राज्य मंत्राी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिला कलक्टर के के पाठक, पुलिस अधीक्षक निसार अहमद, , जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रामकुमार कस्वां, पूर्व सैन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इससे पूर्व प्रातः 8.30 बजे कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर के के पाठक ने ध्वजारोहण किया। सूचना केंद्र में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रामप्रसाद शर्मा ने ध्वजारोहण किया। जिले में सभी राजकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, स्वायत्तशासी संस्थाओं एवं गैर-सरकारी संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर चूरू शहर के मुख्य स्थानों पर रोशनी की गई।
-----------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें