गुरुवार, 7 जनवरी 2010

जनवरी में जिले भर में आयोजित होंगे परिवार नियोजन शिविर


चूरू, 07 जनवरी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जनवरी माह में जिला मुख्यालय स्थित चिकित्सालय सहित जिलेभर में स्थित विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व राजकीय चिकित्सालयों में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान योग्य दंपत्तियों को आवश्यकतानुसार अंतराल साधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रशांत खत्राी ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित डीबी अस्पताल में 13, 20 व 27 जनवरी को महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें से 20 जनवरी को मेगा एनएसवी नसबंदी शिविर का आयोजन होगा। इसके अलावा डीबी अस्पताल में ही 9, 16, 23 व 30 जनवरी को पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे। सीएचसी सरदारशहर में 7,14 व 22 जनवरी को, सीएचसी तारानगर में 10, 19 व 27 जनवरी को, सीएचसी राजगढ में 07, 14, 21 व 28 जनवरी को राजकीय चिकित्सालय रतनगढ में 10, 18 व 30 जनवरी को तथा राजकीय चिकित्सालय सुजानगढ में 10, 20 व 30 जनवरी को नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 08 जनवरी को पीएचसी सेहला, सीएचसी सांडवा, पीएचसी सोमासी, पीएचसी भादासर व पीएचसी घणाऊ में, 13 जनवरी को पीएचसी भालेरी, पहाड़सर व सडू बड़ी में, 15 को मेहरी राजवियान, बीदासर, पड़िहारा, साहवा व हमीरवास में, 16 को बीनादेसर व पीएचसी कानूता में, 18 को जोड़ी व बड़ावर, 19 को पीएचसी नौसरिया व सांखू, 20 को जसरासर, आसलसर व भैंसली, 22 को बांय व राजकीय चिकित्सालय छापर, 23 को ददरेवा, गोगासर व सीएचसी बीदासर, 24 को बोघेरा, 25 को पूलासर, दाउदसर, घड़सीसर, सहनाली छोटी, सिधमुख व सीएचसी सालासर, 27 को सीएचसी दूधवाखारा, पीएचसी लालगढ व सीएचसी राजलदेसर, 29 को सीएचसी रतननगर, पीएचसी कालरी व टिडियासर, 30 को रामपुरा बेरी एवं 31 जनवरी को बूचावास में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें