गुरुवार, 28 जनवरी 2010

गेहूं का उप आवंटन

चूरू, 28 जनवरी। जिले में एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय एवं अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत फरवरी माह के लिए कुल 50 हजार 662 क्विंटल 60 किलोग्राम खाद्यान्न का उप आवंटन किया गया है। इसमें से एपीएल परिवारों के लिए 19 हजार 470 क्विंटल, बीपीएल परिवारों के लिए 20 हजार 280 क्विंटल, अंत्योदयी परिवारों के लिए 10 हजार 500 क्विंटल तथा अन्नपूर्णा के तहत 412.6 क्विंटल खाद्यान्न का उप आवंटन किया गया है।
जिला कलक्टर डाॅ के के पाठक ने बताया कि एपीएल योजना में होलसेल भंडार चूरू को 3470 क्विंटल, होलसेल भंडार रतनगढ को 2662 क्विंटल, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर को 3580 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 1100 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 3880 क्विंटल व क्रय विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 4780 क्विंटल खाद्यान्न का उप आवंटन किया गया है।
इसी प्रकार बीपीएल के लिए जिले में होलसेल भंडार चूरू को 4050 क्विंटल, होलसेल भंडार रतनगढ को 2930 क्विंटल, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर को 3310 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 2230 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 3020 क्विंटल व क्रय विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 4740 क्विंटल खाद्यान्न का उप आवंटन किया गया है।
अंत्योदयी परिवारों के लिए होलसेल भंडार चूरू को 1708 क्विंटल, होलसेल भंडार रतनगढ को 1100 क्विंटल, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर को 1859 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 1561 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 1890 क्विंटल व क्रय विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 2380 क्विंटल खाद्यान्न का उप आवंटन किया गया है।
अन्नपूर्णा योजना के लिए होलसेल भंडार चूरू को 25 क्विंटल, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर को 78 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 44.6 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 193 व क्रय विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 72 क्विंटल खाद्यान्न का उप आवंटन किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें