सोमवार, 21 दिसंबर 2009

नरेगा का हिसाब नहीं देने वालों को नहीं मिलेगी एनओसी

चूरू, 21 दिसंबर। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जारी राशि का हिसाब प्रस्तुत नहीं करने वाले सरपंचों को आगामी चुनाव लड़ने के लिए अदेयता प्रमाण पत्रा/अनापत्ति प्रमाण पत्रा जारी नहीं किए जाने के निर्देश जिला कलक्टर डाॅ के के पाठक ने विकास अधिकारियों एवं नरेगा कार्यक्रम अधिकारियों को जारी किए हैं।
आदेश के मुताबिक, उन सरपंचों को ये प्रमाण पत्रा जारी नहीं किए जाएंगे, जिन्होंने विभिन्न विकास योजनातंर्गत विशेष रूप से नरेगा में प्राप्त राशि का नियमानुसार उपयोगिता प्रमाण पत्रा प्रस्तुत करके समायोजन नहीं करवाया है तथा उनके पास उपलब्ध अनुपयुक्त राशि को संबधित पंचायत समिति के खातों में वापिस जमा नहंीं करवाया है।
-----------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें