सोमवार, 16 अगस्त 2010

मतगणना के लिए भवन अधिग्रहित

चूरू, 16 अगस्त। नगर पालिका आम चुनाव में जिले की आठ नगरपालिकाओं के लिए 18 अगस्त को पड़ने वाले मतों की गणना के लिए नगर पालिकावार भवनों का अधिग्रहण किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरपालिका) एवं कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि 20 अगस्त को सवेरे 8 बजे शुरू होने वाली इस मतगणना के लिए सुजानगढ के राजकीय जाजोदिया सीनियर माध्यमिक विद्यालय, छापर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीदासर के श्रीमती धापूदेवी चोरड़िया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रतनगढ के श्री रघुनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजलदेसर के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरदारशहर के जवाहर नवोदय विद्यालय, तारानगर के मां जालप्पा देवी राजकीय महाविद्यालय तथा रतननगर के राजकीय श्री बृजलाल बुद्धिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन को अधिग्रहित किया गया है। अधिग्रहण 16 अगस्त से 20 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। संबंधित संस्था प्रधानों को संस्था के दो कर्मचारियों को उपस्थिति के लिए पाबंद करने तथा इस अवधि में भवनों की बिजली, पानी, फर्नीचर, शौचालय आदि व्यवस्थाएं समुचित ढंग से करने के निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें