सोमवार, 16 अगस्त 2010

सुजानगढ पालिका में मतदान के लिए बनाए गए हैं 71 केेंद्र

चूरू, 16 अगस्त। नगरपालिका आम चुनाव 2010 के तहत जिले के सुजानगढ पालिका क्षेत्र में अध्यक्ष व वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिए 71 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि सुजानगढ के वार्ड संख्या एक के लिए राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय गांधी बस्ती में दो, वार्ड संख्या दो के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 02 में एक, वार्ड संख्या तीन के लिए अंबेडकर भवन में दो, वार्ड संख्या 04 के लिए श्री दीप बाल मंदिर में दो, वार्ड संख्या 05 के लिए माली समाज भवन में दो, वार्ड संख्या 06 के लिए मदरसा फेजाने हसनेन तेलियान भवन में दो, वार्ड संख्या सात के लिए भंवरलाल काला बाल मंदिर के उत्तरी भाग में दो, वार्ड संख्या 08 के लिए भंवरलाल काला बाल मंदिर के दक्षिणी भाग में दो, वार्ड संख्या 09 के लिए डीएमबी पब्लिक स्कूल में एक, वार्ड संख्या 10 के लिए राजकीय झंवर प्राथमिक विद्यालय चुंगी नाका में दो, वार्ड संख्या 11 के लिए पांड्या धर्मशाला में एक, वार्ड संख्या 12 के लिए राजकीय भराड़िया बालिका माध्यमिक विद्यालय में दो, वार्ड संख्या 13 के लिए राजकीय झूमरमल चोरड़िया उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक, वार्ड संख्या 14 के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय तेलियान में दो, वार्ड संख्या 15 के लिए नारायणी देवी बजाज राउप्रावि दक्षिणी दिशा में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होने बताया कि वार्ड संख्या 16 के लिए नारायणी देवी बजाज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के दक्षिणी भाग में दो, वार्ड संख्या 17 के लिए रवि बाल शिक्षा समिति भवन, वार्ड संख्या 18 के लिए राजकीय पीसीबी उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो, वार्ड संख्या 19 के लिए ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक, वार्ड संख्या 20 के लिए धापू देवी सेठिया शिक्षा सदन उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक, वार्ड संख्या 21 के लिए राजकीय झंवर माध्यमिक विद्यालय पश्चिमी में दो, वार्ड संख्या 22 के लिए श्री दिगंबर जैन मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन में एक, वार्ड संख्या 23 के लिए राजकीय झंवर माध्यमिक विद्यालय में पूर्वी में दो, वार्ड संख्या 24 के लिए श्री महावीर विद्या मंदिर बालिका में दो, वार्ड संख्या 25 के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 07 में दो, वार्ड संख्या 26 के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 13 में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इसी प्रकार वार्ड 27 के लिए गाड़ोदिया गेस्ट हाउस में दो, वार्ड 28 के लिए अग्रसेन भवन में दो, वार्ड 29 के लिए प्रजापति भवन में दो, वार्ड 30 के लिए चौपड़ा धर्मशाला में दो, वार्ड 31 के लिए राजकीय करवा माध्यमिक विद्यालय में दो, वार्ड 32 के लिए राजकीय नवीन उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो, वार्ड 33 के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 08 में दो, वार्ड 34 के लिए मदरसा व्यापारियान में दो, वार्ड 35 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुलिया बास में दो, वार्ड 36 के लिए खटीकान धर्मशाला में दो, वार्ड संख्या 37 के लिए बाल भारतीय विद्या पीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो, वार्ड संख्या 38 के लिए नवदीप विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में दो, वार्ड 39 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वार्ड 35 में दो तथा वार्ड 40 के लिए गोपाल कृष्ण शास्त्री आदर्श विद्या मंदिर भवन गांधी बस्ती में एक मतदान केंद्र बनाया गया है।

1 टिप्पणी: