मंगलवार, 26 अप्रैल 2011

आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई

चूरू, 26 अपै्रल। जिले में पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2011 के लिए आवेदन 16 मई तक जमा कराए जा सकेंगे। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

अतिरिक्त कलक्टर बी एल मेहरड़ा ने बताया कि आवेदन के साथ जन्मतिथि के साक्ष्य के लिए सैकंडरी स्कूल की अंकतालिका या प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता सीनियर सैंकंडरी स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की अंकतालिका या प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि, दो उत्तरदायी व्यक्तियों की ओर से जारी चरित्र प्रमाण पत्र (जो छह महीने से अधिक पुराने नहीं हों), अंतिम शिक्षण संस्था द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र की छायाप्रति तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करने होंगे। महिला आवेदक का जाति प्रमाण पत्र उसके पिता के नाम से जारी मान्य होगा। पति के नाम व आय के आधार पर जारी प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा।

पिछड़े वर्ग का जाति प्रमाण पत्र एक वर्ष से अधिक पुराना मान्य नहीं होगा। यदि किसी ओबीसी आशार्थी ने अपना आवेदन पुराने जाति प्रमाण पत्र के साथ दाखिल कर दिया है तो वह 16 मई से पहले नया प्रमाण पत्र बनवाकर अंतिम तिथि से पूर्व कलक्ट्रेट में जमा करा दें।

--------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें