सोमवार, 16 अगस्त 2010

पंचायत उप चुनाव के लिए मतदान दल रवाना

चूरू, 16 अगस्त। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायत राज संस्थाओं पर रिक्त हुए पदों पर 18 अगस्त को हो रहे मतदान के लिए मतदान दल सोमवार को रवाना हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि रतनगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लोहा के वार्ड 04, सांगासर के वार्ड 04 व सीतसर के वार्ड 01 के लिए, सरदारशहर की डालमाण पंचायत के वार्ड संख्या 9 के लिए, राजगढ की ग्राम पंचायत धानोठी के वार्ड 09 के लिए तथा सुजानगढ की पंचायत नौरंगसर के वार्ड 04, मलसीसर के वार्ड 10, हरासर के वार्ड 12 तथा राजियासर मीठा के वार्ड 07 के मतदान के लिए मतदान दल सोमवार को संबंधित तहसील मुख्यालयों से रवाना हुए। वार्ड पंच उप चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र प्राप्ति, संवीक्षा एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने तथा मतपत्र तैयार करने का कार्य किया जाएगा। 18 को मतदान के पश्चात मतगणना का कार्य होगा तथा बाद में समस्त मतदान सामग्री वापस तहसील कार्यालयों में जमा होगी। इसके अलावा 19 अगस्त को चूरू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सिरसला के उप सरपंच पद के लिए चुनाव होगा। इसके लिए 18 अगस्त को उपखंड मुख्यालय से मतदान दल को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया जाएगा। 19 को मतदान दल के वापस पहुंचने पर मतदान सामग्री संग्रहण व अन्य आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें