सोमवार, 24 मई 2010

डीसीटीसी में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई

चूरू, 24 मई। राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित जिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र (डीसीटीसी) में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए 31 मई तक आवेदन किया जा सकता है।
डीसीटीसी प्रभारी ओम फगेड़िया ने बताया कि फिलहाल राज्य के इस मॉडल डीसीटीसी पर तीन बैच बेसिक कम्प्यूटर के तथा एक बैच टेली का चल रहा है, जिनमें 164 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक जून से केंद्र पर सिस्को हार्डवेयर, ओ लेवल, सीसीसी कॉर्स, वेब डिजाइनिंग, कॉर्स इन इंग्लिश स्पोकन एंड लैंग्वैज, कॉर्स इन रिटेल मैनेजमेंट तथा कॉर्स इन बैंकिंग, फाइनेंसियल सर्विेसेज एंड इंश्यूरेंस शुरू किए जा रहे हैं। इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए 31 मई तक आवेदन किए जा सकेंगे। सिस्को हार्डवेयर कॉर्स में कक्षा 09 तथा इससे उच्च योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बैच में 40 सीटें निश्चित हैं तथा प्रवेश पहले आओ पहले आओ के आधार पर दिया जाएगा।
--------------------

समाज कल्याण विभाग ने दिया है गरीबों को संबल
चूरू, 24 मई। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की योजनाओं से जिले में गरीबों को खासा संबल मिला है। वर्ष 2009-10 के दौरान जिले के हजारों लोगों को विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है और लाभान्वितों पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पालनहार योजना में गत वित्तीय वर्ष में 222 पुरूष-महिलाओं को लाभान्वित किया गया, जिन पर 10 लाख 50 हजार रुपए खर्च किए गए। आस्था योजना में 09 कार्ड बनाए गए तथा सहयोग योजना में 251 महिलाओं को लाभान्वित कर 22 लाख रुपए खर्च किए गए। विश्वास योजना के तहत 95 हजार रुपए खर्च कर सात लोगों को लाभान्वित किया गया। विकलांग विवाह योजना में 10 लाभान्वितों पर दो लाख 15 हजार रुपए खर्च किए गए। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में अनुसूचित जाति के 725 विद्यार्थियों पर 137.39 लाख रुपए व्यय किए गए जबकि अनुसूचित जनजाति के 577 विद्यार्थियों को 117.92 लाख रुपए बतौर छात्रवृत्ति प्रदान किए गए। ओबीसी के 85 विद्यार्थियों को 13.17 लाख रुपए छात्रवृत्ति के रूप में बांटे गए तथा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में 91 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति पर 6.62 लाख रुपए व्यय किए गए। इसी प्रकार विकलांग छात्रवृत्ति योजना में 46 लाभान्वितों पर 33 हजार रुपए खर्च किए गए।
डॉ पाठक ने बताया कि अत्याचार सहायता योजना में अनुसूचित जाति के 31 लाभार्थियों को बतौर सहायता पांच लाख 69 हजार दिए गए जबकि अनुसूचित जनजाति के दो लाभार्थियों को एक लाख रुपए की सहायता दी गई। अंतर्जातीय विवाह अनुदान योजना में दो व्यक्तियों को एक लाख रुपए प्रदान किए गए तथा छात्रावास योजना में अनुसूचित जाति के 425 शहरी लाभार्थियों पर 29.34 लाख व 60 ग्रामीण विद्यार्थियों पर 5.01 लाख रुपए व्यय किए गए। इसी योजना में 211 अन्य विद्यार्थियों पर 17.91 लाख रुपए खर्च किए गए। अनुप्रति योजना में अजा-जजा के पांच लाभार्थियों पर एक लाख 70 हजार रुपए व्यय किए गए। इसी प्रकार 58 लाभार्थियों को विधवा पुत्री अनुदान योजना में पांच लाख 80 हजार रुपए बतौर सहायता प्रदान किए गए हैं।
-------------------
आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून
चूरू, 24 मई। जिला उद्योग केंद्र द्वारा उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के लिए पुरूष व महिला अभ्यर्थियों से 23 जून 2010 दोपहर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा उद्यम विकास से संबंधित तकनीकी व आधारभूत जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में सामान्य वर्ग के युवाओं से दो सौ रुपए प्रति युवक तथा अजा, जजा ओबीसी व महिला अभ्यर्थियों से एक सौ रुपए प्रति प्रार्थी प्रशिक्षण शुल्क लिया जाएगा। आवेदक कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए। आवेदक जाति प्रमाण पत्र, योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो), शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं एक फोटो सहित अपने बायोडाटा सादे पेपर पर लिखकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों का चयन साक्षात्कार द्वारा 23 जून को सायं किया जाएगा।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबधक धर्मेंद्र पूनिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं, विभागों एवं बैंकों संबंधी जानकारी, उद्यमिता से जुड़ी सामान्य जानकारी, लेखा-बहियों का संधारण, वित्तीय प्रबंधन, ऋण प्राप्ति के स्रोत, विनियोजन, मूल्य निर्धारण, गुणवत्ता नियंत्रण, परियोजना निर्माण आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण की अवधि 12 दिन रहेगी। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की विविध ऋण संबंधी योजनाओं में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यार्थियों को प्राथमिकता प्रदान की जाती है। बैंकों व अन्य वित्तीय संस्थाओं में ऋण के लिए आवेदन करने के लिए भी इस आधारभूत जानकारी का होना लाभप्रद है।
-----------
जनता प्रकोष्ठ की बैठक 26 को
चूरू, 24 मई। जनता प्रकोष्ठ एवं मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त अभाव अभियोगों के निस्तारण के लिए बैठक का आयोजन अब 26 मई को प्रातः 10 बजे कलक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि पूर्व में जनता प्रकोष्ठ की बैठक 26 मई को 10.30 तथा मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त अभाव अभियोगों के निस्तारण के लिए इसी दिन 11.30 बजे आयोजित होनी प्रस्तावित थी।
-----------
प्रभारी सचिव भाणावत लेंगे बैठक
चूरू, 24 मई। रीको के प्रबंध निदेशक एवं जिले के प्रभारी सचिव राजेंद्र भाणावत 26 मई बुधवार को प्रातः 11.30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेंगे।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि बैठक में अकाल राहत, खाद्य आपूर्ति, अन्न सुरक्षा योजना, पेयजल आपूर्ति सहित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
--------------
महानरेगा कार्य निष्पादन के लिए एनजीओ से प्रस्ताव आमंत्रित
चूरू, 24 मई। जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों के निष्पादन के लिए गैर सरकारी संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।
जिला कलक्टर एवं महानरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ के के पाठक के मुताबिक सोसायटी पंजीयन अधिनियम, सहकारिता अधिनियम, धर्मार्थ तथा धार्मिक न्यास अधिनियम 1920 अथवा भारतीय कंपनी अधिनियम 1950 (भाग-25) के तहत कम से कम पांच वर्ष पहले पंजीकृत संस्थाएं 25 मई को शाम छह बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हीं एनजीओ के आवेदनों पर निर्धारित समिति द्वारा विचार किया जाएगा, जो विभाग की शर्तों एवं विवरण के अनुसार पूर्ण पात्रता रखते हैंं।
-------------
एपीएल के लिए खाद्यान्न का उप आवंटन
चूरू, 24 मई। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत एपीएल उपभोक्ताओं को जून माह में वितरण के लिए तहसीलवार गेहूं का उप आवंटन किया गया है।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि होलसेल भंडार चूरू को 2738 क्विंटल, होलसेल भंडार रतनगढ को 2128 क्विंटल, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर (सरदारशहर) को 2818 क्विंटल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 1378 क्विंटल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 2858 क्विंटल तथा क्रय-विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 3400 क्विंटल खाद्यान्न का उप आवंटन किया गया है।
----------

बिजली-पानी आपूर्ति सुचारू बनाए रखें - कलक्टर

चूरू, 17 मई। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने अधिकारियों से कहा है कि वे जिले में पेयजल एवं बिजली आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए सतत प्रयास करें।
डॉ पाठक सोमवार को कलक्टर कक्ष में विद्युत, पेयजल आपूर्ति एवं मौसमी बीमारियों के संबंध में आयोजित साप्ताहित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति के संबंध में शिकायत मिलते ही उसे रजिस्टर में इंद्राज करें तथा तत्काल निराकरण करें। यदि कहीं पर पेयजल की दिक्कत है तो टैंकर से पेयजल आपूर्ति कराएं। लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसका ध्यान रखा जाए।
डॉ पाठक ने कहा कि कंटीजेंसी योजना के स्वीकृत कार्यों को शुरू कर शीघ्र पूरा कराएं तथा अधूरे कार्यों को पूरा कर शीघ्र चालू कराएं ताकि लोगों को योजना का लाभ मिले। उन्होंने पंचायतों द्वारा तैयार कराए गए सिंगल फेस ट्यूबवैलों का विद्युत कनेक्शन कराने के निर्देश जलदाय विभाग को दिए। उन्होंने बिजली अधिकारियों से कहा कि वे जलदाय विभाग द्वारा अंडर टेकिंग दिए जाने के बाद पेयजल स्रोतों को कनेक्शन दें ताकि पेयजल आपूर्ति बाधित नहीं हो। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में प्रातः 09 से 11 बजे तक तथा दोपहर 3.30 से 5.30 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद, एडीएम बीएल मेहरड़ा, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधीक्षण अभियंता जलदाय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
---------------

उत्पीड़ित व निराश्रित महिलाओं को मिले इंसाफ

चूरू, 17 मई। उत्पीड़ित और निराश्रित महिलाओं की सहायता से तात्पर्य महज उनकी आर्थिक सहायता से ही नहीं है, अपितु उनकी वास्तविक सहायता तो उन्हें न्याय दिलाने में है।
जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय महिला सहायता समिति की बैठक में यह राय उभर कर आई। बैठक में समिति सदस्यों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त कलक्टर बी एल मेहरड़ा ने कहा कि समिति में दर्ज प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण हो तथा महिलाओं को वास्तव में राहत मिले, तभी इस समिति की सार्थकता है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर प्रकरणों की स्वतंत्र जांच करें और पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाएं। उन्होंने सभी प्रकरणों में जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में पेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के उत्पीड़न को रोकने के लिए जागरुकता सबसे अधिक आवश्यक है और लोगों को मालूम होना चाहिए कि महिला सहायता समिति कौनसे मामलों में तथा किस प्रकार सहायता करती है। इस संबंध में प्रचार सामग्री तैयार कर आंगनबाड़ी केंद्रों में भिजवाएं तथा गल्र्स कॉलेज जैसे स्थानों पर इसके प्रचार के लिए कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने संबंधित पक्षों को बैठक में बुलाने के भी निर्देश दिए ताकि सभी पक्षों की पर्याप्त सुनवाई हो सके। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय महिला सहायता समितियों को भी सक्रिय करने के निर्देश दिए। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक, सीडीपीओ चूरू (ग्रामीण) दीपक कपिला, सविता राठी सहित संबंधित सदस्य व अधिकारी मौजूद थे।
-------------

गतिविधियों के चयन में सतर्कता जरूरी - एडीएम

चूरू, 17 मई। अतिरिक्त कलक्टर बी एल मेहरड़ा ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्वयं सहायता कोर ग्रप की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एसएचजी के गठन में व्यक्तियों एवं गतिविधियों के चयन में सतर्कता रखेंगे, तो निश्चित ही बेहतर समूहों को निर्माण होगा और उनकी गतिविधियां उपलब्धियों के नए आयाम स्थापित करेंगी।
मेहरड़ा ने कहा कि यदि समूह निर्माण के लिए शुरू में थोड़ी मेहनत कर लेंगे तो लक्ष्य काफी आसान हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक ग्राम पंचायत में एक अच्छा और सक्रिय समूह बन जाए तो ही इसमें काफी प्रगति हो सकती है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के निर्माण का उद्देश्य है समाज के निर्धनतम तबके को मुख्य धारा में लाना। यह कार्य चुनौतीपूर्ण अवश्य है लेकिन राष्ट्र व समाज के समग्र विकास के लिए यह आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जो समूह बेहतरीन कार्य कर रहें हैं, उन्हें बतौर मॉडल पेश कर दूसरे लोगों व समूहों को प्रेरित करें।
उन्होंने विभिन्न बैंकों द्वारा एसएचजी खाते नहीं खोले जाने को गंभीरता से लेते हुए बैठक में मौजूद एएलडीएम को निर्देशित किया कि ऎसे बैंक अधिकारियों पर त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग के नेटवर्क का इस्तेमाल कर स्वयं सहायता समूह निर्माण कराएं।
बैठक में बताया गया कि जिले में आईसीडीएस द्वारा अब तक 4811 एसएचजी का निर्माण कर दो करोड़ 54 लाख 52 हजार रुपए की बचत की गई है तथा 3749 स्वयं सहायता समूहों को 08 करोड़ 01 लाख 47 हजार रुपए के ऋण दिलवाए गए हैं। वर्ष 2009-10 में 696 समूहों का गठन किया गया है। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक, सीडीपीओ दीपक कपिला, एएलडीएम एके पांडेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
------------

सरकार लवण श्रमिकों के हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध- श्रम मंत्री


चूरू, 15 मई। भीषण गर्मी और कड़ाके की सर्दी में पैदल आकर नमक के प्लांट्स में काम करने वाले श्रमिकों के चेहरों पर उस क्षण खुशी साफ नजर आई, जब श्रम मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने उन्हें अपने हाथों से साईकिलें और चश्मे बांटे। अवसर था शनिवार को जिले के ताल छापर कस्बे के पास नमक उत्पादक क्षेत्र में मुख्यमंत्री लवण श्रमिक कल्याण योजना के तहत आयोजित साईकिल व चश्मा वितरण समारोह का।
मरूदेश संस्थान एवं नमक उत्पादक समिति की ओर से आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा, श्रम एवं नियोजन मंत्री मास्टर भंवरलाल ने कहा कि सरकार लवण श्रमिकों के हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा किसी भी श्रमिक को मूलभूत सुविधाओं का अभाव नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नमक उत्पादन क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण उन्हें इन श्रमिकों की तकलीफों का पूरा अहसास है और उनकी यह कोशिश रहती है कि इन मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा मिले। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 25 हजार संगठित स्थाई मजदूरों को पहचान कार्ड बनाकर दिए गए हैं और श्रमिकों के लिए विश्वकर्मा पेंशन योजना शुरू की गई है, जिसमें मजदूरों द्वारा मासिक कुछ राशि जमा कराए जाने पर सरकार द्वारा भी श्रमिक द्वारा जमा कराई गई राशि के बराबर राशि जमा कराई जाती है। इस राशि से 60 वर्ष की उम्र के पश्चात श्रमिकों को पेंशन मिलेगी। उन्होंने बताया कि अलवर में एक हजार करोड़ रुपए की लागत से खासतौर पर श्रमिकों के लिए मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल बनाया जा रहा है, जिसमें अत्याधुनिक मशीनें और उपकरण स्थापित किए जाएंगे। जयपुर में 128 करोड़ रुपए की लागत से ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जयपुर में श्रमिक विश्राम गृह बनाया जाएगा, जिसमें किसी भी कार्य से जयपुर जाने वाले श्रमिक रुक सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार की दिशा में सभी जिला मुख्यालयों पर 39 रोजगार मेले आयोजित कर 89 हजार युवकों को प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाई गर्ई है। इस वर्ष भी ये रोजगार मेले सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित किए जाएंगे। श्रम मंत्री ने सुजानगढ क्षेत्र में लवण श्रमिकों के कल्याण के लिए मरूदेश संस्थान के प्रयासों को सराहा।
नमक अधीक्षक के के पारीक ने मुख्यमंत्री लवण श्रमिक कल्याण योजना की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार का उद्देश्य लवण श्रमिकों को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। नमक व्यवसायी देवेंद्र कुंडलिया ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रमिकों की देश के निर्माण में अहम भूमिका है, इसलिए इनके हितों की सुरक्षा हम सभी का दायित्व है। मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष घनश्यामदास कच्छावा ने समारोह का संचालन करते हुए लवण श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
नमक व्यवसायी विमल दूधोड़िया की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में रामलाल पीपलवा, मो. इदरीश गौरी, प्रदीप तोदी, रामावतार शर्मा, एसडीएम अजीतिंसह राजावत, राधेश्याम अग्रवाल विशिष्ट अतिथि थे। इस दौरान नमक अधीक्षक के के पारीक, नमक निरीक्षक एस के ठाकुर, उद्योग प्रसार अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत, जिला उद्योग अधिकारी देवेंद्र धूत, एसडीएम अजीत िंसह राजावत का सम्मान किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम के आरंभ में जयश्री कुंडलिया और कविता ने तिलकार्चन कर श्रम मंत्री व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। प्रदीप दूधोड़िया, देवेंद्र करवा, प्रभात पींचा, मदन लाल आदि ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर संबंधित अधिकारी व श्रमिक मौजूद थे। कार्यक्रम में 20 साईकिलों व 455 चश्मों का वितरण किया गया।
-------------

चूरू जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जनगणना 2011 शुरू
चूरू, 15 मई। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जनगणना 2011 के पहले चरण में शनिवार को मकान सूचीकरण व राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयारी कार्यक्रम शुरू हो गया।
जिला मुख्यालय पर कलक्टर डॉ के के पाठक, एसपी निसार अहमद एवं नगर परिषद सभापति गोविंद महनसरिया के निवास पर संबंधित ब्लॉक के पर्यवेक्षक, प्रगणक व चार्ज अधिकारी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सूचना प्राप्त कर शहरी क्षेत्र में जनगणना कार्य का शुभारंभ हुआ। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने जनगणना अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद प्रत्येक नागरिक को विशिष्ट पहचान पत्र जारी होगा। उन्होंने जनगणना कार्य को गंभीरतापूर्वक करते हुए सही-सही सूचनाएं एकत्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनगणना के तहत एकत्र सूचनाएं पूर्णतया गोपनीय रहेंगी, इसलिए सभी नागरिक बिना किसी झिझक के सूचनाएं देकर इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाएं। अतिरिक्त कलक्टर बी एल मेहरड़ा, जिला जनगणना प्रभारी सुभाष यादव, आरआई महेश कुमार दाधीच, एसआई संतलाल स्वामी, जिला जनगणना प्रकोष्ठ प्रभारी कन्हैयालाल स्वामी भी इस मौके पर मौजूद थे।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में जनगणना कार्यक्रम का शुभारंभ सातड़ा गांव के निवासी पंचायत समिति प्रधान रणजीत सातड़ा से सूचना प्राप्त कर किया गया। उपखंड जनगणना अधिकारी एसडीएम उम्मेद सिंह, तहसील जनगणना अधिकारी तहसीलदार मुरारीलाल शर्मा ने प्रधान के सातड़ा स्थित निवास पर पहुंचकर मकान सूचीकरण, मकान गणना अनुसूची तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर परिवार अनुसूची में सूचना एकत्र की। इस मौके पर एसडीएम उम्मेद सिंह ने जनगणना कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि जनगणना 2011 के तहत प्रत्येक नागरिक का विशिष्ट पहचान पत्र बनाया जाएगा। चार्ज अधिकारी मुरारीलाल शर्मा ने बताया कि सूचनाएं पूर्णतया गोपनीय रहेंगी। इस मौके पर सरपंच रमेश न्यौल, रियाजत खान, रघुनाथ खेमका, पर्यवेक्षक जगदीश शर्मा, प्रगणक मुंगीलाल, पवन मीणा, नरेंद्र सिंह पटवारी, चुन्नीलाल पटवारी आदि मौजूद थे।
-------------

शुक्रवार, 14 मई 2010

लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सक्रियता से कार्य करें - डॉ पाठक

चूरू, 14 मई। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने चिकित्सा अधिकारियों से कहा है कि वे जिले में एनआरएचएम एवं आरसीएच गतिवधियों के शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सक्रियता से कार्य करें ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप दूरदराज की ढाणियों एवं गांवों में निवास करने वाले जरूरतमंद लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सके।
डॉ पाठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण, क्षय रोग उन्मूलन, अंधता निवारण, मलेरिया नियंत्रण आदि कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लक्ष्य से कम उपलब्धि अर्जित करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष योजना में पात्र बीपीएल परिवारों को योजना का पूरा लाभ दें। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं की जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अभी से प्रयास करना आरंभ कर दें ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने संस्थागत प्रसव और परिवार कल्याण पर बल देते हुए कहा कि इनमें अधिक सक्रियता से कार्य कर गति लाएं। उन्होंने कहा कि सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा संस्थाओं में उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग किया जाए ताकि वहां आने वाले जरूरतमंद लोगों को इसका समुचित लाभ मिले
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिले में यह सर्वे कराएं कि किन-किन स्वास्थ्य केंद्रों पर पानी की दिक्कत है। वहां बरसाती पानी के उपयोग के लिए कुंड बनाएं और उन्हें छतों से जोड़ें। उन्होंने भादासर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने कुंड को छत से जोड़कर सिंगल फेस मोटर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पर खर्च होने वाली राशि उपलब्ध कराई जाएगी। कलक्टर ने जिला स्तर पर एक पलम्बर और एक इलेक्टि्रशियन अनुबंध पर रखने के निर्देश दिए ताकि छुटपुट मरम्मत शीघ्र कराई जा सके। उन्होंने कहा कि यदि ब्लॉक स्तर पर कॉल करने पर पलम्बर और इलेक्टि्रशियन उपलब्ध हो जाते हैं, तो इसके भी प्रस्ताव बनाकर भिजवा दें। डॉ पाठक ने प्रत्येक पीएचसी पर एक-एक फ्रीज की आवश्यकता बताते हुए सीएमएचओ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने रतनगढ में चिकित्सा विभाग के स्टोर बाबू द्वारा कार्य के प्रति शिथिलता बरतने के कारण उसे हटाने के निर्देश दिए । जिला कलक्टर ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली एएनएम को प्रतिमाह तीन सौ रुपए तथा जिला स्तर पर प्रतिमाह 500 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार परिवार कल्याण में नसबंदी, कॉपर-टी, संस्थागत प्रसव एवं एएनसी रजिस्ट्रेशन आदि में सबसे अच्छा कार्य करने वाले को मिलेगा।
बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने सरदारशहर क्षेत्र के कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल माह तक 2017 संस्थागत प्रसव कराए गए हैं, जिनमें से 1856 प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना में लाभान्वित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष योजना में 7049 बीपीएल मरीजों को लाभान्वित कर तीन लाख 85 हजार 166 रुपए खर्च किए जा चुके हैं। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिले के पीएमओ, ब्लॉक सीएमओ तथा चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।
--------------

जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 18 को

चूरू, 14 मई। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 18 मई मंगलवार को शाम चार बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित मसलों पर विचार-विमर्श किया जाएगा ।
--------------

शिक्षा मंत्री शनिवार को सुजानगढ में

चूरू, 14 मई। शिक्षा, श्रम एवं नियोजन मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल शनिवार सवेरे आठ बजे सुजानगढ के मरूदेश संस्थान एवं नमक उत्पादक समिति की ओर से ताल छापर लवण क्षेत्र में भैरदान कुंडलिया नमक प्लांट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री लवण श्रमिक कल्याण योजनांतर्गत होने वाले इस कार्यक्रम में चयनित श्रमिकों को साईकिल, चश्मे व बूट वितरित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि शिक्षा मंत्री इसके बाद 9.30 बजे कृष्णा फिलिंग स्टेशन, देवाणी के शुभारंभ समारोह में भाग लेंगे। रविवार को शिक्षा मंत्री सुजानगढ में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सोमवार को बीदासर में 10.30 बजे बॉर्डर रोड टास्क फोर्स द्वारा पुनर्निमित विस्तार रोड नोखा-बीदासर के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। सोमवार शाम पांच बजे शिक्षा मंत्री जयपुर के लिए रवाना होंगे।
------------

नरेगा श्रमिकों के लिए दवाएं निःशुल्क

चूरू, 14 मई। जिले के तमाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर महानरेगा श्रमिकों को निशुल्क वितरण के लिए दवाएं उपलब्ध कराई गई हैें।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर महानरेगा योजना के तहत समस्त सामान्य बीमारियों की दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें आंख व कान के लिए ड्रॉप, चरम रोग के लिए मलहम, अच्छी किस्म की एंटीबायोटिक और ग्लूकोज ड्रिप आदि शामिल हैं। डॉ पाठक ने बताया कि महानरेगा में कार्यरत श्रमिक अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निशुल्क दवाएं प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना नरेगा कार्ड साथ लाना होगा। उन्होंने कहा कि ये दवाएं केवल नरेगा श्रमिकों एवं बीपीएल परिवारों के लिए ही उपलब्ध कराई गई हैं।
--------------------

शिविर के लिए आवेदन आमंत्रित

चूरू, 14 मई। अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत जिले में नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित करने के इच्छुक गैर सरकारी संगठनों व स्वैच्छिक संगठनों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि संस्थाए एमआरएस के सहयोग से शिविर आयोजन के लिए आवेदन कर सकती हैं। शिविरों में दवाओं व चिकित्सक की व्यवस्था एमआरएस के जरिए की जाएगी, जबकि शेष प्रबंधन एनजीओ को करना होगा। इच्छुक एनजीओ सीएमएचओ व संबंधित पीएमओ से संपर्क कर सकते हैं।
----------

राशन वितरण 15 से 21 के मध्य करने के निर्देश

चूरू, 14 मई। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की क्रियान्विति में जिले के सभी उचित मूल्य दुकानदारों को प्रत्येक माह की 15 से 21 तारीख के मध्य राशन वितरण सरकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में करने के आदेश जारी कर कड़ाई से पालना के लिए कहा गया है। जिला रसद अधिकारी हरलाल सिंह ने बताया कि इस दौरान कोई अवकाश देय नहीं होगा तथा उचित मूल्य की दुकान का समय प्रातः 09 से पांच बजे तक रहेगा। दोपहर में 1.00 से 1.30 बजे तक लंच के लिए मध्यावकाश रहेगा। माह के शेष दिनों में उचित मूल्य की दुकानें पूर्व निर्धारित समय में खुली रहेंगी।
-----------

कौशल विकास शिविर 17 से

चूरू, 14 मई। समावेशित शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले बालकों के लिए 17 से 30 मई तक जिला मुख्यालय पर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कौशल विकास एवं उपचारात्मक शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिविर में कक्षा छह से आठ तक के नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों के अलावा कक्षा आठ उत्तीर्ण करने से पूर्व ड्रॉपआउट हो चुके बालक भाग ले सकेंगे। इसके लिए 40 फीसदी स्थाई विकलांगता का प्रमाण पत्र बीआरसीएफ को आवेदन किया जा सकता है।
------------

बाल विवाह रोकथाम के लिए नियंत्रण कक्ष

चूरू, 14 मई। अक्षय तृतीया पर संभावित बाल विवाहों की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर डॉ के के पाठक के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 250920 रहेंगे। जिला कलक्टर ने आमजन से आखातीज पर बाल विवाह को रोकने की अपील करते हुए अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
------------

गुरुवार, 13 मई 2010

खरीफ कृषि ज्ञान एवं आदान अभियान 15 से

चूरू, 13 मई। जिले में खरीफ कृषि ज्ञान एवं आदान अभियान 15 मई से शुरू होगा। इस दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित कर किसानों को खेती से संबंधित विभिन्न पहलुओं और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि अभियान के दौरान किसानों को उन्नत बीज, बीज उपचार, मृदा परीक्षण, बायो कल्चर, बागवानी, पशुओं की बीमारियां व ईलाज, फसलों के रोग व निदान सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा निःशुल्क बीज मिनीकिट, पशुओं के लिए मिनरल मिक्स्चर, कृषि साहित्य वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविरों में राज्य बीज निगम का अनुदानित बीज अनुदान पर दिया जाएगा। मौके पर ही कृषि यंत्र, फव्वारा संयंत्र, बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति, मिनी स्पि्रंकलर, पौध संरक्षण यंत्र आदि की पत्रावलिया तैयार कराई जाएंगी। बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 30-30 किसानों को बीज तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, बीज निगम, कृषि उपज मंडी, गैर सरकारी संगठन, कृषि विशेषज्ञ, आदान विक्रेता एवं सहकारी बैंक प्रतिनिधि भाग लेंगे। शिविरों का समय प्रातः 09 बजे से सायं 06 बजे तक रहेगा।
कृषि उपनिदेशक ने बताया कि अभियान के तहत 15 मई को जिले के सालासर, जोगलसर, डोकवा, खैरू बड़ी, बुकनसर छोटा, हरियासर घड़सोतान, देपालसर, मिखाला एवं गौरीसर गांवों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 16 मई को गुडाबड़ी, लालगढ, रतनपुरा, बेवड़, शिमला, मालसर, श्योपुरा, नेठवा व रतनसरा में, 17 मई को शोभासर, बाढसर, मूंदीताल, भैंसली, डालमाण, मालकसर, सहनाली छोटी, पंड्रेउ ताल व जांदवा में शिविर लगेंगे। 18 मई को खारिया कनीराम, कातर छोटी, भुवाड़ी, रामपुरा, बिल्युवास रामपुरा, सुमेरिया, मौलीसर बड़ा, भनीण, बछरारा में, 19 मई को खूड़ी, गिरवरसर, सेऊवा, नवां, ढाणी पांचेरा, भौजासर छोटा, सातड़ा, बांय, टिडियासर में, 20 मई को मालासी, अमरसर, ददरेवा, नूहंद, मेहरी, रणसीसर, बीनासर, झाड़सर कांधलान, बीरमसर में शिविर होंगे। उन्होंने बताया कि 21 मई को मुरड़ाकिया, तेहनदेसर, महलाणा उतरादा, थिरपाली छोटी, मेलूसर बीकान, तोलासर, जसरासर, मेघसर व लूंछ में, 22 मई को नौरंगसर, सेडू छोटी, खूड़ी, सुलखनिया छोटा, फोगां भरथरी, जैतासर, नाकरासर, कालवास व सांगासर में, 23 मई को भीमसर, कल्याणसर, लाखलाण, नैशल, जयसंगसर, साडासर, जासासर, धीरवास बड़ा व कुसुमदेसर में, 24 मई को लोढसर, ऊंटालड़, ढंढाल लेखू, ढाणी मौजी, उड़सर लोडेरा, भानीपुरा, ढाढरिया बणीरोतान, साहवा व भूखरेड़ी में, 25 मई को बोबासर बीदावतान, ईंयारा, गुलपुरा, जसवंतपुरा, पूलासर, आसपालसर बड़ा, बालरासर आथूना, रैयाटुंडा व सीतसर में अभियान के तहत शिविर आयोजित कर किसानों की समस्याएं सुनीं जाएंगी।
अभियान अंतर्गत 26 मई को मलसीसर, पारेवड़ा, पहाड़सर, नीमा, खींवणसर, बुकनसर बड़ा, पीथीसर, सोमसीसर, कनवारी में, 27 मई को बड़ावर, उड़वाला, भगेला, हमीरवास बड़ा, काकलासर, पिचकराई ताल, घंटेल, सारायण, मैणासर में 28 मई को भानीसरिया तेज, सांडवा, ढिंगराला, कालरी, देराजसर, जैतसीसर, झारिया, रेड़ी व लोहा में, 29 मई को गुलेरिया, बंबू, न्यांगल छोटी, बींजावास, जीवणदेसर, रातूसर, आसलखेड़ी, पूनरास व पड़िहारा में, 30 मई को आबसर, घंटियाल बड़ी, धानोठी बड़ी, लंबोर बड़ी, मेहरासर चाचेरा, मेहरासर उपाधियान, खंडवा, कोहिणा व रतनादेसर में, 31 मई को हरासर, ढाणी कालेरा, गालड़, बैरासर छोटा, अजीतसर, बोघेरा, रिबिया, भालेरी व नूंवा में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार एक जून को राजियासर मीठा, ढंढेरू भामूवान, तांबाखेड़ी, कालणाताल, रूपलीसर, कोटवाद ताल, बूचावास व भरपालसर में, 02 जून को रणधीसर, दूंकर, रामसरा ताल, विजयपुरा, दुलरासर, जोड़ी, गाजूवास, सिमसिया में, 03 जून को जोगलिया, भीमसाना, सांखू, कल्याणसर पुरोहितान, खींवासर, लूणास, आलसर में, 04 जून को जैतासर, ढाणी बड़ी, सांखण ताल, बंधनाऊ दिखणादा, चलकोई बणीरोतान, अलायला, परसनेऊ में, 05 जून को चाड़वास, सिद्धमुख, नौरंगपुरा, भोजूसर उपाधियान, इंद्रपुरा, ढाणी कुम्हारान, लाछड़सर में, 06 जून को गोपालपुरा, बिरमी खालसा, चांदगोठी, भादासर दिखणादा, लालासर बणीरोतान, सात्यूं व बीनादेसर में, 07 जून को बालेरा, कांजण, राधा छोटी, बैजासर, दूधवाखारा, राजपुरा व सिकराली में, 08 जून को चरला, घणाऊ, रंगाईसर, लोहसना बड़ा, हड़ियाल व भानूदा में, 09 जून को लुहारा, ख्याली, रामसीसर भेड़, सिरसिला, झाड़सर छोटा व मेलूसर में, 10 जून को सारोठिया, चैनपुरा छोटा, बीकमसरा, लाखाऊ, खरतवासिया, गोलसर में, 11 जून को जीली, चैनपुरा बड़ा, रंगाईसर, घांघू, आनंदसिंहुपुरा, नौसरिया में, 12 जून को मूंदड़ा, सूरतपुरा, रामसीसर भेड़, ढाढर, लधासर में, 13 जून को कानूता, राधा बड़ी, बीकमसरा, खासोली, बूंटिया व गोगासर में, 14 जून को बाघसरा आथूणा, गोठ्या बड़ी, थैलासर, भामासी व कांगड़ में, 15 जून को कड़वासर, सहजूसर व दाउदसर में शिविर आयोजित होंगे।
-----------------

ग्यारह लाख 23 हजार हैक्टेयर में होगी बुआई

चूरू, 13 मई। जिले में खरीफ 2010 में 11 लाख 23 हजार हैक्टेयर में विभिन्न फसलों की बुआई की जाएगी। इसमें से 4.25 हैक्टेयर में बाजरा, 30 हजार हैक्टेयर में मूंग, 3.60 हैक्टेयर में मोठ, 16 हजार हैक्टेयर में मूंंगफली, एक हजार 500 हैक्टेयर में तिल तथा 29 लाख 500 हैक्टेयर में ग्वार की बुआई की जाएगी।
यह जानकारी गुरुवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कृषि विकास समिति की बैठक में दी गई । बैठक में बताया गया कि खरीफ योजना 2010 के तहत तीन हजार हैक्टेयर में तीन मूंग ब्लॉक प्रदर्शनों का आयोजन किया जाएगा। इस पर एक करोड़ 60 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। इसके अलावा जिले में 500 हौद निर्माण के कार्य करवाए जाने प्रस्तावित हैं, जिन पर 2.50 करोड़ रुपए व्यय होने का अनुमान है। यह राशि राष्ट्रीय कृषि योजना के तहत अनुदान के रूप में दी जाएगी। बैठक में ग्वारपाठा व अन्य औषधीय फसलों को बढावा देने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि वे औषधीय खेती को बढाने के लिए किसानों को प्रेरित करें और पोकेट्स का चिन्हीकरण कर इस ओर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जिले में 15 मई से 15 जून तक आयोजित होनेे वाले कृषि आदान अभियान की प्रभावी क्रियान्विति को सुनिश्चित करें। अभियान का किसानों को अपेक्षित लाभ मिले, इस पर ध्यान दिया जाए। कृषि आदान अभियान के तहत पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित शिविरों में मिनीकिट्स वितरित करने के साथ ही फसल बीमा, पशुधन की चिकित्सा आदि कार्य कर कृषकों व पशुपालकों को लाभान्वित किया जाए तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जाए। बैठक में उपनिदेशक कृषि ने वर्ष 2008-09 एवं वर्ष 2009-10 की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
------------

सैनिक बस्ती समिति की बैठक 27 मई को

चूरू, 13 मई। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 27 मई को सैनिक बस्ती समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सैनिक बस्ती से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा होगी।
--------------

राशन वितरण से पूर्व सत्यापन आवश्यक

चूरू, 13 मई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत अब वितरण से पहले राशन सामग्री का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि भौतिक सत्यापन का कार्य प्रधानाध्यापक, ग्रामसेवक, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक, सरंपच, नगर निकाय अध्यक्ष, पार्षद तथा इन निकायों में कार्यरत राजपत्रित अधिकारी व सेनेटरी इंस्पेक्टर द्वारा किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि वितरण से पूर्व दुकानों को प्राप्त सामग्री का सत्यापन उक्त में से किन्ही दो सदस्यों द्वारा किया जाएगा ताकि आवश्यक सामग्री के विपरीत उपलब्ध सामग्री के बारे में जानकारी हो सके तथा उपलब्ध सामग्री का समुचित वितरण भी सुनिश्चित हो सके।
-----------

अग्निपीड़ितों को सहायता

चूरू, 13 मई। जिले में हुए विभिन्न अग्निकांडों के पीड़ितों को सहायता के लिए 37 हजार 500 रुपए सहायता स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक द्वारा जारी स्वीकृति आदेश के मुताबिक पंद्रह अग्निपीड़ितों को यह राशि प्रदान की जाएगी। प्रत्येक पीड़ित को दो हजार पांच सौ रुपए दिए जाएंगे।
---------------

नए सत्र में एसडीएमसी ही बनाएगी पोषाहार

चूरू, 12 मई। नए शैक्षणिक सत्र में विद्यालयों में पोषाहार का काम पूरी तरह विद्यालय विकास समितियों द्वारा ही किया जाएगा। फिलहाल जिन विद्यालयों में अन्नपूर्णा समितियों व एनजीओ द्वारा पोषाहार बनाया जा रहा है, वहां इस व्यवस्था को समाप्त कर नए सत्र में एसडीएमसी को ही पोषाहार का पूर्ण दायित्व दिया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित एमडीएम बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए। डॉ पाठक ने कहा कि पोषाहार की गुणवत्ता के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने जरूरी हैं। इसके लिए ग्रामसेवक, पटवारी तथा स्कूल एमडीएम प्रभारी माह में कम से कम एक बार कूपन खरीद कर स्वयं पोषाहार खाएं और गुणवत्ता की जांच करें। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी भी ब्लॉक कमेटी की मासिक बैठक आवश्यक रूप से आयोजित कर पोषाहार कार्यक्रम की समीक्षा करें। जिला कलक्टर ने कहा कि आदर्श रसोईघर निर्माण के लंबित व अधूरे कार्य शीघ्र पूरे कराएं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने कहा कि जब तक बच्चों को पर्याप्त पोषण नहीं मिलेगा, तब तक शैक्षणिक स्तर सुधरने की उम्मीद बेमानी हैं। इसलिए संबंधित सभी अधिकारी और कर्मचारी पोषाहार कार्यक्रम को गंंभीरता से लें। जिला एमडीएम प्रभारी युनुस अली ने पोषाहार कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी दी। इस मौके पर जिले के बीडीओ, बीईईओ तथा अन्य संंबंधित अधिकारी मौजूद थे।
------------------

संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम को गंभीरता से लें- कलक्टर

चूरू, 12 मई। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने कहा है कि संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम ग्रामीणों के स्वास्थ्य से जुड़ा अभियान है, इसलिए इसे गंभीरता से लेकर कार्य करें ताकि आमजन को इसका समुचित लाभ मिले।
जिला कलक्टर बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में संपूर्ण स्वच्छता अभियान की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास के मानदंडों में विकास के मानदंडों में स्वास्थ्य व स्वच्छता अहम बिंदु है, इसलिए इस पर विशेष ध्यान दें और लक्ष्य निर्धारित समय में पूरे करने के लिए हरसंभव प्रयास करें।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने कहा कि अधिकारी अपने कार्यों मे आम आदमी से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों को तवज्जो दें। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और दंगों से इतने आदमी नहीं मरते, जितने गंदगीजनित बीमारियों से मर जाते हैं। इसलिए इस मसले पर गंभीरता से ध्यान दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता के बिना विकास असंभव है। उन्होंने ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों से कहा कि वे विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान सबसे पहले टॉयलेट चैक करें और अनियमितता पाए जाने पर मौके पर खड़े रहकर टॉयलेट खुलवाएं और सफाई कराएं। इस मौके पर राजगढ बीडीओ गोपीराम महला, युनुस अली, संतोष महर्षि सहित बीडीओ, बीईईओ तथा संपूर्ण स्वच्छता अभियान से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
---------------

आवेदन पत्र आमंत्रित

चूरू, 12 मई। जिला उद्योग केंद्र की ओर से गरीब, असहाय, परित्यक्ता, बेसहारा व विधवा महिलाओं को गृह उद्योग योजना में प्रशिक्षण के लिए संस्थाओं से 2010-11 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
महाप्रबंधक धर्मेंद्र पूनिया ने बताया कि संस्थाएं अपने आवेदन 21 मई तक जिला उद्योग केंद्र में दे सकती हैं। आवेदक संस्था कम से कम तीन वर्ष पूर्व पंजीकृत होनी चाहिए तथा संस्था के पास प्रशिक्षण का अनुभव व जरूरी संसाधन होने चाहिए। संस्था की वित्तीय स्थिति के प्रमाणीकरण के लिए पिछले दो वर्ष की सीए द्वारा प्रमाणित बैलेंस शीट प्रस्तुत करनी होगी।
--------------

घायलों व मृतक आश्रितों को सहायता स्वीकृत

चूरू, 12 मई। विभिन्न दुर्घटनाओं में काल का ग्रास बने मृतकों के आश्रितों व घायलों को सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख 29 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि छह मृतक आश्रितों को बीस-बीस हजार रुपए, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को पांच हजार तथा दो अन्य घायलों को दो-दो हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
--------------------

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

चूरू, 12 मई। जिला उद्योग केंद्र चूरू की ओर से दो सप्ताह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। ईच्छुक प्रार्थी अपने आवेदन सादे पेपर पर लिखकर 28 मई तक दे सकते हैं।
महाप्रबधक धर्मेंद्र पूनिया ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा संसाधनों, मशीनरी, संयंत्र, आदान, कार्मिक एवं वित्तीय संस्थानों से ऋण सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सामान्य वर्ग के युवाओं से 200 रुपए प्रति युवक तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी व महिलाओं से 100 रुपए प्रति शुल्क लिया जाएगा।
-------------------

अनुदान स्वीकृत

चूरू, 12 मई। अकाल राहत अंतर्गत जिले की श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला बुकनसर बड़ा में 116 पशुओं के लिए अनुदान स्वीकृत किया गया है। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि गौशाला में 71 बड़े तथा 45 छोटे पशुओं के लिए अनुदान स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा सरदारशहर तहसील में श्री गौशाला समिति सरदारशहर में अनुदान के लिए पूर्व स्वीकृत पशु संख्या 1025 को बढाकर 1086 कर दिया गया है।

सादे पेपर पर आने वाले शपथ पत्रों को तस्दीक करें

चूरू, 12 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग ने मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए दिए जाने वाले प्रमाण पत्र एवं छात्रवृत्ति आवेदन के लिए दिए जाने वाले शपथ पत्रों में स्टांप शुल्क नहीं लिए जाने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि राज्य सरकार ने उक्त उपयोगों के लिए आवश्यक शपथ पत्रों को स्टांप ड्यूटी से मुक्त कर दिया था। जिला कलक्टर ने सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि वे सादे पेपर पर आने वाले शपथ पत्रों को तस्दीक करें। इसके अलावा पब्लिक नोटेरी को भी निर्धारित से अधिक फीस नहीं वसूलने के निर्देश दिए गए हैं।
---------------

सरकार गरीबों के हितों की सुरक्षा के लिए संकल्पबद्ध-कुन्नर

चूरू, 12 मई। बीपीएल परिवारों को दो रुपए किलो गेहूं मुहैया कराने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना का शुभारंभ बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में जिले के प्रभारी तथा कृषि विपणन राज्य मंत्री मंत्री गुरमीत सिंह कुन्नर ने किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने श्योपुरा के 22 बीपीएल परिवारों को गेहूं बांटे तथा योजना के पोस्टरों का विमोचन किया।
शुभारंभ समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री कुन्नर ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के हितों की सुरक्षा के लिए संकल्पबद्ध है तथा आम आदमी से जुड़ी प्रत्येक योजना को पारदर्शिता व संवेदनशीलता से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना से प्रदेश के 36 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि गरीब की पीड़ा को समझकर ही मुख्यमंत्री ने इस योजना को पूरे राज्य में लागू किया है। इसका लाभ वास्तव में जरूरतमंद लोगों को मिले, ऎसे हम सबके प्रयास होने चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप गरीब का हक गरीब को मिले, यह हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि योजना में किसी प्रकार की शिथिलता एवं भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जााएगा। प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कहा कि गरीब को गणेश मानकर उसकी सेवा करें और योजनाओं का वास्तविक लाभ उन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि नई योजना में उपभोक्ताओं के साथ-साथ डीलर्स के हितों को भी ध्यान में रखते हुए उनका कमीशन बढाया गया है। उन्होंने कहा कि हर माह की 15 से 21 तारीख के बीच गेहूं का वितरण किया जाएगा। इस दौरान वंचित रह जाने वाले उपभोक्ताओं को बाद में गेहूं वितरित किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने कहा कि बीपीएल परिवारों को दो रुपए किलो के हिसाब से प्रतिमाह 25 किलो गेहूं दिए जाने की योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके लागू होने से जिले के 68 हजार परिवार इस का लाभ ले सकेंगे। योजना में राशन वितरण प्रणाली में भी सुधार किया गया है। इस गेहूं का वितरण कूपन प्रणाली से होगा तथा कूपन लाभार्थी के पास रहने से योजना में पारदर्शिता बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि योजना को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल व स्टेट बीपीएल परिवारों को नये राशन कार्ड बनाकर दिए जा रहे हैं।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए चूरू विधायक मकबूल मंडेलिया ने कहा कि सरकार का यह संकल्प है कि राज्य में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोये। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर गरीबों के हितों की सुरक्षा करनी है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सरकारी प्रयासों के साथ-साथ जनसहभागिता की भी अहम भूमिका है।
विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति गोविंद महनसरिया ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लागू की गई इस योजना के दूरगामी परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्वविक रूप से जरूरतमंद लोगों को मिलना चाहिए। पूर्व संसदीय सचिव इंद्रसिंह पूनिया ने मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना को अनूठी योजना बताते हुए कहा कि इसे पारदर्शिता के साथ लागू किए जाने पर इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे। पंचायत समिति चूरू के प्रधान रणजीत सातड़ा ने कहा कि राज्य सरकार की यह योजना गरीबों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
विशिष्ट अतिथि अभिनेष महर्षि ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप मूलभूत सुविधाएं गरीब की झोंपड़ी तक पहुंचे, इस ओर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा ने योजना को ऎतिहासिक बताते हुए कहा कि इस योजना से व्यापक स्तर पर गरीबों को लाभ मिल सकेगा। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर राशन वितरण के लिए मॉनेटरिंग कमेटी के गठन की बात कही। विशिष्ट अतिथि रफीक मंडेलिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना एक क्रांतिकारी योजना है। इसे संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ लागू किए जाने पर गरीबों के हितों की सुरक्षा हो सकेगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 1997 की बीपीएल सूची में चयनित परिवारों को भी लाभ मिल सकेगा। एडीएम बी एल मेहरड़ा ने बताया कि योजना के समुचित क्रियान्वयन के लिए सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। बीस सूत्री कार्यक्रम के जिला उपाध्यक्ष आशाराम सैनी ने विचार व्यक्त करते हुए योजना की सराहना की। इससे पूर्व कार्यक्रम के आरंभ में माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया। बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। डीएसओ हरलाल सिंह ने आभार जताया। संचालन मोहन त्रिवेदी ने किया।
इस मौके पर जिला प्रमुख कौशल्या देवी पूनिया, रतनगढ प्रधान संतोष तालणियां, राजगढ प्रधान विमला पूनिया, चूरू एसडीएम उम्मेद सिंह, सुजागनढ एसडीएम अजीतसिंह राजावत, रतनगढ एसडीएम के के गोयल, राजगढ बीडीओ गोपीराम महला, पूर्व जिला परिषद सदस्य संजय पूनिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे।
-----------------

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार शिविर 17-18 को

चूरू, 11 मई। स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना एवं ग्रामीणों से संबंधित पोप, आर्टीजन क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए पंचायत समिति स्तर पर शिविरों का आयोजन 17 से 18 मई को किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि शिविर सवेरे 9 से शाम 6 बजे तक आयोजित होंगे। संबंधित विकास अधिकारी शिविर के नोडल अधिकारी रहेंगे तथा कार्य संपादन के लिए संबधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, गिरदावर, ग्रामसेवक आदि मौजूद रहेंगे। शिविर स्थलों पर छाया, पेयजल, काउंटर, फोटोग्राफी आदि व्यवस्थाएं रहेंगी लेकिन फोटो का व्यय आवेदक का होगा। विभिन्न योजनाओं में ऋण के लिए आवेदन पत्रों की तैयारी का कार्य संबंधित ग्राम सेवक द्वारा किया जाएगा तथा प्रमाणीकरण विकास अधिकारी, गिरदावर अथवा पटवारी द्वारा किया जाएगा।
---------------

राशन वितरण के लिए 40 हजार 270 क्विंटल गेहूं का उप आवंटन

चूरू, 11 मई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत जिले के एपीएल, बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल उपभोक्ताओं को वितरण के लिए 40 हजार 270 क्विंटल गेहूं का उप आवंटन किया गया है।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि एपीएल के लिए 15 हजार 320 क्विंटल, बीपीएल के लिए 20 हजार 370 क्विंटल तथा स्टेट बीपीएल के लिए 04 हजार 580 क्विंटल गेहूं का तहसीलवार उप आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि एपीएल योजनांतर्गत मई में वितरण के लिए होलसेल भंडार चूरू को 3000 क्विंटल, होलसेल भंडार रतनगढ को 3000, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर सरदारशहर को 2780 क्विंटल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 1200 क्विंटल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 3140 क्विंटल तथा क्रय-विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 2200 क्विंटल गेहूं उप आवंटित किया है।
इसी प्रकार बीपीएल उपभोक्ताओं मई एवं जून माह में वितरण के लिए लिए होलसेल भंडार चूरू को 3591 क्विंटल, होलसेल भंडार रतनगढ को 2562 क्विंटल, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर सरदारशहर को 3515 क्विंटल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 2182 क्विंटल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 3611 क्विंटल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 4909 क्विंटल गेहूं का उप आवंटन किया गया है।
उन्होंने बताया कि स्टेट बीपीएल उपभोक्ताओं मई व जून माह में वितरण के लिए होलसेल भंडार चूरू को 760 क्विंटल, होलसेल भंडार रतनगढ को 760 क्विंटल, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर सरदारशहर को 780 क्विंटल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 760 क्विंटल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 760, क्रय-विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 760 क्विंटल गेहूं उप आवंटित किया गया है।
----------

मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना का शुभारंभ बुधवार को

प्रभारी मंत्री टाउन हॉल में करेंगे बीपीएल को दो रुपए किलो गेहूं की योजना का आगाज
चूरू, 11 मई। बीपीएल को दो रुपए किलो गेहूं मुहैया कराने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना का शुभारंभ जिले में बुधवार को होगा।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में सवेरे 10.30 बजे आयाजित समारोह में कृषि विपणन राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गुरमीत िंसह कुन्नर इस योजना का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्व में 10 मई सोमवार को आयोजित किया जाना था लेकिन आचार्य महाप्रज्ञ के आकस्मिक देहावसान के कारण कार्यक्रम स्थगित किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी भाग लेंगे।
------------------------

आचार्य का निधन संपूर्ण विश्व के लिए क्षति- मुख्यमंत्री

पंचतत्व में विलीन हुई महाप्रज्ञ की पार्थिव देह, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम, मुख्यमंत्री गहलोत, केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी ने दी श्रद्धांजल
चूरू, 10 मई। जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के दसवें आचार्य और अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाप्रज्ञ का अंतिम संस्कार सोमवार को जिले के सरदारशहर कस्बे में कर दिया गया। इस मौके पर मौजूद हजारों श्रद्धालुओं ने उनको अश्रुपूर्ण आंखों से भावभीनी विदाई दी।
सोमवार दोपहर साढे तीन बजे श्रीसमवसरण से शुरू हुई उनकी महाप्रयाण यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। आचार्य को अंतिम प्रणाम के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पडा। आचार्य महाप्रज्ञ का निधन रविवार दोपहर करीब तीन बजे हो गया था।
सोमवार को अंतिम संस्कार से पूर्व श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ उनकी देह को सरदारशहर के श्रीसमवसरण में रखा गया, जहां हजारों देशभर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने उनके अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। आचार्य के दर्शनार्थ दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने शोक संदेश प्रेषित कर आचार्य महाप्रज्ञ के निधन को संपूर्ण मानवता के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अदुल कलाम, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय सडक परिवहन राज्य मंत्री महादेव सिंह खंंडेला, प्रदेश के गृह मंत्री शांति धारीवाल, शिक्षा मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल, कृषि विपणन राज्य मंत्री गुरमीत सिंह कुन्नर, सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया, सांसद नरेंद्र सिंह बुढानिया, विधायक राजेंद्र राठौड, सांसद रामसिंह कस्वां, पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा, बीकानेर जिला प्रमुख रामेश्वर डूडी, संभागीय आयुक्त प्रीतम सिंह, सहित बडी संख्या में विशिष्ट व्यक्तियों ने श्री समवसरण पहुंचकर आचार्य महाप्रज्ञ के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री गहलोत करीब 3.20 बजे श्रीसमवसरण पहुंचे और आचार्य महाप्रज्ञ की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्य के निधन से हमने एक महान राष्ट्रसंत खो दिया है। उन्होंने आचार्य के निधन को समूचे विश्व के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि आचार्य के आदर्श सदैव मानवता का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
गहलोत ने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ ने सरलता, सहजता व सादगी के साथ मानवीय, आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक मूल्यों के संवाहक के रूप में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दुनिया को सद्मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ ने अहिंसा के सिद्धान्त के प्रचार-प्रसार के लिये अहिंसा यात्राएं कर हिंसा के खिलाफ वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। देश में आजादी के बाद इस प्रकार के लक्ष्य को लेकर यात्राओं केे माध्यम से अहिंसा और अणुव्रत का संदेश पहुंचाने में वे अग्रणी रहे।
आचार्य महाप्रज्ञ के अंतिम दर्शनों के लिए देशभर से उमडे श्रद्धालुओं की भीड के मध्येनजर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता इंतजात किए गए। जिला कलटर डॉ के के पाठक, जिला पुलिस अधीक्षक निसार अहमद और एडीएम बी एल मेहरडा पूरे समय उपस्थित रहे और संपूर्ण व्यवस्थाओं पर नियंत्रण बनाए रखा। बडी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए और जगह-जगह कैमरे लगाकर व्यवस्था पर नजर रखी गई।
आचार्य महाप्रज्ञ की अंतिम यात्रा श्री समवसरण से शुरू होकर मुख्य बाजार, गांधी विद्या मंदिर से मेगा हाइवे के पास से गुजरते हुए ईच्छापूर्ण मंदिर के पास बच्छावत परिवार के फार्म हाऊस के पास पहुंची, जहां समाज की रीति-नीति के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस दौरान आचार्य महाप्रज्ञ के उत्तराधिकारी आचार्य महाश्रमण, श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अशोक नाहटा, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष रावतमल सैनी, मूलचंद विकास कुमार मालू, सुमति चंद जैन, संदीप आंचलिया, कमल बच्छावत, एएसपी अनिल कयाल, एसडीएम लोकेश सहल, तहसीलदार बाघदान चारण सहित बडी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

------------------------

प्रदेश में लागू होगी ऊंट बीमा योजना- कृषि मंत्री

कृषि मंत्री ने ली कृषि एवं पशुपालन अधिकारियों की बैठक, राज्य में 15 मई से कृषि ज्ञान एवं आदान शिविर
चूरू, 09 मई। राज्य में ऊंटों की गिरती संख्या के मध्येनजर सरकार ने ऊंट पालन को प्रोत्साहन के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसी क्रम में राज्य में जल्द ही ऊंट बीमा योजना लागू की जाएगी।
कृषि मंत्री हरजीराम बुरड़क ने रविवार को रतनगढ में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खरीफ की फसल से पहले राज्य में 15 मई से 15 जून तक कृषि ज्ञान एवं आदान शिविर अभियान चलेगा, जिसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर कृषकों को कृषि एवं पशुपालन से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा अनुदान पर कृषि उपकरणों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। शिविर के दौरान गांवों में बीज रथ भी चलेगा, जिससे किसान प्रमाणित बीज खरीद सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और पशुपालकों के हितों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है और इन दोनों क्षेत्रों में नियमित योजनाओं के साथ नई योजनाओं पर भी काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछली बार किसानों को चारे के मिनिकिट बांटे गए थे, जिसका अच्छा रिस्पांस मिला और चारे के संकट पर काफी हद तक अंकुश लगा। इसे देखते हुए इंस बार फिर राज्य में पशुपालक-किसानों को चारे के बीजों के मिनिकिट वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अकाल प्रभावित किसानों को जीएसएस में खाते खुलवाकर मुआवजा दिया गया है। प्रदेश भर में मुआवजे के रूप में 800 करोड़ रुपए बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि गौशालाओं व पशु शिविरों में सरकारी अनुदान के साथ-साथ जनसहयोग भी आवश्यक है।
कृषि मंत्री ने बताया कि एक जून से राज्य में पॉलीथिन बैग्स पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में किसानों को प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार दिए गए हैं। किसानों को इस तरह का इनाम देने वाला राजस्थान पहला राज्य है। औद्योगिकीकरण और आबादी विस्तार के चलते कम हो रही कृषि भूमि और गिरते भूजलस्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पैदा हुए संकट से निपटने के लिए दो ही उपाय है, पहला तो यह कि जनसंख्या पर नियंत्रण हो और दूसरा यह कि कम भूमि और ओर कम पानी में अधिक उत्पादन के लिए बूंद-बूंद सिंचाई जैसे नवाचार अपनाए जाएंं। इस मौके पर चूरू विधायक मकबूल मंडेलिया भी मौजूद थे।
कृषि एवं पशुपालन अधिकारियों को दिए निर्देश - कृषि मंत्री हरजीराम बुरड़क ने रविवार को रतनगढ में कृषि एवं पशुपालन अधिकारियों की बैठक ली। इंस मौके पर उन्होंने इन विभागों की उपलब्धियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कृषि अधिकारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना पारदर्शिता से लागू करने की बात कही ताकि किसानों को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके। उन्होंने कृषि अधिकारियों से कहा कि आगामी खरीफ फसल के दौरान किसानों को बीज एवं खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने पशुपालन अधिकारियों से कहा कि वे विभाग की योजनाओं को जरूरतमंद किसानों व पशुपालकों तक पहुंचाएं और इंस तरह से कार्य करें कि वास्तव में लोगोंं को लाभ हो। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कार्मिकों को बख्शा नहीं जाएगा। इंस मौके पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक काशीराम पूनिया, संयुक्त निदेशक (गुणवत्ता नियंत्रण) दयाल सिंह, उप निदेशक भवंर सिंह राठौड़, सीताराम मीणा, पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ राजेश मान, संयुक्त निदेशक डॉ एनएम सिंह, उप निदेशक डॉ विजय मोहन सिंह, सहायक निदेशक डॉ राजेंद्र आदि मौजूद थे।
----------

शुक्रवार, 7 मई 2010

समय पर हो नरेगा श्रमिकों को भुगतान - सिंह


संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों की बैठक में बिजली-पानी आपूर्ति, महानरेगा, अकाल राहत और विकास कार्यों की समीक्षा की
चूरू, 07 मई। संभागीय आयुक्त प्रीतम सिंह ने गुरुवार को सरदारशहर में आयोजित बैठक में बिजली-पानी आपूर्ति, महानरेगा, अकाल राहत और विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि महानरेगा श्रमिकों का भुगतान हर माह की पंद्रह तारीख से पूर्व हो जाए ताकि श्रमिक 15 तारीख के बाद सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वालेे दो रुपए किलो गेहूं खरीद सकें। उन्होंने कहा कि ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ के तहत शुरू की गई मोबाईल लैब को अधिक प्रभावी और सक्रिय बनाकर इस तरह कार्यवाही करें कि मिलावटखोरों में भय का माहौल बने। उन्होंने डीएसओ को निर्देशित किया कि वे दूध के अलावा अन्य खाद्य पदार्थों की भी जांच मोबाइल लैब से करें और एफएसएल रिपोर्ट शीघ्र मंगवाएं ताकि मिलावटखोरों पर प्रभावी कार्यवाही हो सके।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनी रहे, इसके लिए लगातार मॉनीटरिंग करें और कहीं भी पेयजल समस्या पैदा होने पर तत्परता से उसे हल करें। उन्होंने कहा कि पेयजल कंटीजेंसी प्लान के अधूरे कार्यों को जल्दी पूरा कराएं ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। संभागीय आयुक्त ने सीएमएचओ से कहा कि जिलेभर में आपूर्ति किए जा रहे पेयजल के नमूने लेकर जांच कराएं और यदि कहीं अशुद्ध जल की आपूर्ति हो रही है तो उसे बदलने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर बन रहे भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों के निर्माण की प्रगति की मॉनीटरिंग कर इन्हें समय रहते निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी इमारतों में वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाने के लिए कार्यवाही शुरू करें। संभागीय आयुक्त ने कहा कि हरित राजस्थान अभियान को प्राथमिकता में लें और अभी से तैयारी शुरू करें ताकि आगामी बरसात के मौसम में अधिकाधिक पौधरोपण किया जा सके।
उन्होंने कहा कि स्वीकृत चारा डिपो को शीघ्र शुरू किया जाए। संभागीय आयुक्त ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रवेशोत्सव के दौरान शिक्षा से वंचित शत-प्रतिशत बच्चों को नामांकन से जोड़े और शाला में उनका ठहराव भी सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने इस मौके पर बताया कि जिले में आपणी योजना से वंचित इलाकों को जोड़ने के लिए 1330 करोड़ के प्रस्ताव वल्र्ड बैंक को भेेेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि टैंकर्स से जलापूर्ति के लिए पीएचईडी के हाइड्रेंट बढाए जा रहे हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि टैंकर कूपन वाहन चालक की बजाय गांव में सरपंच, पंच, कर्मचारी अथवा अन्य किसी व्यक्ति के पास रहना चाहिए ताकि इसमें किसी तरह की अनियमितता की गुंजाईश नहीं रहे। जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक पीएचसी प्रभारी के जरिए संबंधित क्षेत्र में पेयजल स्रोतों से पानी के नमूने लेकर जांच करवाएं ताकि किसी भी प्रकार की जलजनित बीमारी की आशंका नहीं रहे। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में फिलहाल 85 हजार 388 श्रमिक महानरेगा में नियोजित हैं और अगले पखवाड़े में इनकी संख्या में काफी इजाफा होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका क्षेत्रों में 880 श्रमिक नियोजित हैं। जिले में स्वीकृत 160 चारा डिपो में से 110 शुरू कर दिए गए हैं।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद, एडीएम बीएल मेहरड़ा, सरदारशहर एसडीएम लोकेश सहल, तारानगर एसडीएम रामगोपाल प्रजापत, राजगढ एसडीएम रामनिवास जाट, सुजानगढ एसडीएम अजीत सिंह राजावत, रतनगढ एसडीएम के के गोयल, आपणी योजना के अधीक्षण अभियंता, डीएसओ, डीईओ (प्रारंभिक), एसएसए के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

----------

शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करें - कलक्टर

चूरू, 07 मई। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने अधिकारियों से कहा है कि बीस सूत्री कार्यक्रम गरीबों के कल्याण एवं उत्थान का कार्यक्रम है, इसलिए इसके सफल क्रियान्वयन के लिए अभी से समन्वित प्रयास शुरू कर दिए जाएं ताकि निर्धारित समय में शत-प्रतिशत लक्ष्य की उपलब्धि अर्जित की जा सके।
जिला कलक्टर शुक्रवार को बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक में सूत्रवार प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि विभागीय लक्ष्य प्राप्त नहीं होने की स्थिति में गत वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों को आधार मानकर मासिक लक्ष्यों के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए समर्पित भाव से कार्य करें। उन्होेंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के साथ-साथ गुणात्मक पहलू की ओर भी विशेष ध्यान दिया जाए ताकि सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का जरूरतमंद लोगों को अपेक्षित लाभ मिल सके।
डॉ पाठक ने बैठक में स्वयं सहायता समूह, संस्थागत प्रसव, सबके लिए आवास, जन-जन का स्वास्थ्य, बाल कल्याण, स्वच्छ जल, पौधरोपण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों को सहायता, ग्रामीण सड़क एवं पंप सेटों का ऊर्जाकरण आदि सूत्रों के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
-----------

गाड़िया लुहारों के लिए विशेष शिविर 18-19 को

चूरू, 07 मई। जिले में गाड़ियों लुहारों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन 18 एवं 19 मई को प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक के अनुसार, गाड़िया लुहारों के लिए निशुल्क भूमि आवंटन एवं समाज कल्याण की ओर से आवासीय प्रयोजनार्थ अनुदान का प्रावधान है। आजीविका कारणों से अलग-अलग स्थानों पर रहने के कारण यह जाति प्राय योजनाओं और सुविधाओं के लाभ से वंचित रहती है। उन्होंने बताया कि आयोज्य शिविर में मूल निवास, जाति एवं आय प्रमाण पत्र जारी करने, आवासीय प्रयोजन से भूमि आरक्षित करते हुए आवंटन के प्रस्ताव तैयार करने, बीपीएल योजना में चयन के लिए प्रस्ताव प्राप्त करने, आवासीय भूमि उपलब्ध व्यक्तियों से अनुदान के प्रस्ताव प्राप्त करने, नवजीवन योजना के तहत प्रस्ताव तैयार करने, असहाय सहायता योजना के लाभार्थियों का चयन एवं वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन के प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य किए जाएंगे। गाड़िया लुहारों को सरकार की उक्त योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से आयोज्य शिविर में आवश्यक रूप से जिले के सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी के अतिरिक्त नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग एवं आबकारी विभाग के प्रतिनिधि भी सम्मिलित रहेंगे।
----------------

प्रगणकों के लिए विशेष व्यवस्था

चूरू, 07 मई। आगामी नगरपालिका चुनावों के मध्येनजर घर-घर जाकर मतदाता सूची तैयार कर रहे राज्य कर्मचारियों को कार्यालय में दो घंटे देर से उपस्थित होने तथा दो घंटे पहले कार्यालय छोड़ने की अनुमति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि अगस्त व दिसंबर 2010 तथा जनवरी-फरवरी 2011 में 138 नगरपालिकाओं में चुनाव होने है। इसके लिए सुपरवाइजरों व प्रगणकों द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची तैयार की जा रही है। इस कार्य को देखते हुए उन्हें उक्त अनुमति प्रदान की गई है।
-----------------------

कुन्नर दस को चूरू में

चूरू, 07 मई। कृषि विपणन राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी गुरमीत सिंह कुन्नर दस मई सोमवार को चूरू आएंगे। वे यहां 10.30 बजे टाऊन हाल में दो रुपए किलो गेहूं वितरण उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे श्योपुरा में आयोजित कार्यक्रम में बीपीएल ग्रामीणों को गेहूं वितरित करेंगे।
--------------

विकलांग विद्यार्थियों को मिलेगा भत्ता

चूरू, 07 मई। सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2010-11 में विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के विद्यालयों में अधिकतम ठहराव तथा नामांकन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 40 प्रतिशत से अधिक दोष (अस्थि, दृष्टि, श्रवण, मानसिक विमंदित या सरेब्रल पाल्सी) से ग्रसित विद्यार्थियों को ट्रांसपोर्ट एवं एस्कॉर्ट भत्ता दिया जाएगा।
एसएसए के पदेन जिला परियोजना समन्वयक ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि ट्रांसपोर्ट भत्ते के रूप में अधिकतम दस माह तक अधिकतम तीन सौ रुपए प्रतिमाह दिए जाएगे। इसके अलावा संरक्षक के साथ विद्यालय में आने वाले अधिक दोष युक्त सीडबल्यूएसएन विद्यार्थियों को तीन सौ रुपए अतिरिक्त एस्कॉर्ट भत्ते के रूप में दिए जाएंगे। इस बारे में अधिक जानकारी सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) कार्यालय तथा संबंधित ब्लॉॅक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
--------------

लाइसेंस निरस्त

चूरू, 07 मई। जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बीदासर के मुख्य बाजार स्थित मैसर्स अन्नपूर्णा ई मित्र केंद तथा छापर के पेडीवाल मार्केट स्थित मैसर्स शुभम हैल्पलाइन का लाइसेंस अनियमितताओं के चलते तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया है।
जिला कलक्टर ने निर्देशित किया है कि इन दोनों कियोस्क से भविष्य में कोई लेन-देन नहीं किया जाए तथा ग्रामीण बिल जमा कराने के बाद भी पुनः राशि जुडने की शिकायत 15 दिवस के भीतर सहायक अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को करें। इस अवधि के बाद प्राप्त शिकायतों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा।
-----------


-------------------------------------------

चूरू के जयपाल स्वामी का आईसीएस में चयन

चूरू, 07 मई। आईसीएस परीक्षा में तीन बार इंटरव्यू फेस कर असफल होने के बावजूद हार नहीं मानने वाले चूरू के जयपाल स्वामी आईसीएस में चयन (453 वीं रैंक) के बाद अब संतुष्ट महसूस कर रहे है। उनका कहना है कि आखिर उन्हें अपनी मेहनत का फल मिल ही गया।
जिले की तारानगर तहसील के गांव बूचावास में किसान दंपत्ति महादेव प्रसाद स्वामी और माता शांति देवी के आंगन में आठ जनवरी 1980 को जन्मे जयपाल स्वामी फिलहाल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोमासी में तृतीय श्रेणी अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने एसबीडी कॉलेज सरदारशहर से बीए करने के बाद राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नई दिल्ली से बीएड का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इससे पूर्व वे छह बार आईसीएस परीक्षा में शामिल हो चुके हैं और तीन बार इंटरव्यू का सामना उन्होंने किया है। गत वर्ष आरएएस में उन्होेंने 17 वीं रैंक हासिल की थी।
जयपाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद उसके आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं आने दी। आईसीएस परीक्षा के लिए जयपाल ने दिल्ली में रहकर भी तैयारी की, जिसका लाभ उन्हें आरएएस परीक्षा में भी मिला तो आईसीएस में भी। जयपाल कहते हैं कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पानी है तो पढाई का हिसाब घंटों में मत रखो। जब तक अध्ययन बिंदु समझ में नहीं आ जाए, तब तक उसे छोड़ो मत, इसमें चाहे कितना भी समय लगे।
-------

बायोडाटा - जयपाल स्वामी
नाम ः श्री जयपाल स्वामी
पिता का नाम ः श्री महादेव प्रसाद स्वामी
माता का नाम ः श्रीमती शांति देवी
आईसीएस में रैंक ः453 वीं
जन्म तिथि ः 08.01.1980
शिक्षा ः बीए, बीएड

पता ःग्राम -बूचावास, तारानगर, चूरू राजस्थान
मोबाइल नंबर ः 9783337713
प्रयास ः -आईसीएस में यह सातवां प्रयास
-पूर्व में तीन बार इंटरव्यू का सामना
-आरएएस 2009 में 17 वीं रैंक
संप्रति ः तृतीय श्रेणी अध्यापक, राउप्रावि सोमासी, चूरू।
-------

ग्रामीणों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें चिकित्साकर्मी- सातड़ा

पंचायत समिति प्रधान रणजीत सातड़ा ने दांदू में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन किया
घांघू, 07 मई। नजदीकी गांव दांदू में नवनिर्मित राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन पंचायत समिति प्रधान रणजीत सातड़ा ने किया। इस मौके पर सातड़ा ने कहा कि चिकित्साकर्मी अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर ग्रामीण जनता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें क्योंकि स्वास्थ्य सेवाओं की जरा सी लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण स्वास्थ्य को लेकर कटिबद्ध है तथा इस संबंध में किसी भी सुविधा की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के संबंध में जनता को भी जागरुक होना चाहिए तथा खान-पान में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा जागरुक रहकर भी हम बीमारियों से काफी हद तक बच सकते हैं। पंचायत समिति सदस्य युनुस अली की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक सीएमओ डॉ मनोज शर्मा थे। कार्यक्रम संयोजक डॉ जगदीश सिंह भाटी ने बताया कि पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित इस भवन का निर्माण राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत किया गया है। कार्यक्रम का संचालन सफी मोहम्मद गांधी ने किया। कार्यक्रम में डॉ सुनील जांदू, सरपंच लिखमाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच प्रेमसिंह गोदारा, सुधीर कस्वां, सुमन गोदारा सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद थे।
--------------

बुधवार, 5 मई 2010

सीसीसी कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई

चूरू, 5 मई। शिक्षा विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित जिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र (डीसीटीसी) को सर्टिफिकेट ऑन कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट्स (सीसीसी) के लिए डीओईएसीसी, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। इसके लिए जिले के विद्यार्थियों द्वारा 10 मई तक आवेदन किए जा सकेंगे।

डीसीटीसी प्रभारी ओम फगेड़िया ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक के विशेष प्रयासों के चलते केंद्र को ‘ओ लेवल’ व ‘सीसीसी’ कॉर्सेज के लिए मान्यता दी गई है। उन्होंने बताया कि डीसीटीसी चूरू इन पाठ्यक्रमों की मान्यता पाने वाला राज्य का पहला सरकारी केंद्र है। उन्होंने बताया कि सीसीसी कोर्स में ऑनलाइन परीक्षा होगी तथा इसका शुल्क मात्र एक हजार रुपए रखा गया है।
फगेडिया ने बताया कि केंद्र पर ओ लेवल, बेसिक कम्प्यूटर कोर्स, टेली तथा सिस्को हार्डवेयर पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। वर्तमान में केंद्र पर एक टेली व तीन बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण चल रहे हैं। प्रति बैच चालीस ही सीटें होने के कारण प्रवेश ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर दिए जाते हैं।
----------

प्रभावी मॉनीटरिंग कर सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाएं - सीईओ

चूरू, 5 मई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े अधिकारियों से कहा है कि वे अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की प्रभावी मॉनीटरिंग कर सफल क्रियान्विति सुनिश्चित करें।
वे बुधवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बैठक में सिविल गतिविधियों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि गत वर्ष के अधूरे कार्यों को 15 जून तक पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण सहित विभिन्न कार्यों पर हुए व्यय का उपयोेगिता प्रमाण पत्र शीघ्र भिजवाएं, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाए। उन्होंने प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के बारे में विचार-विमर्श करते हुए कहा कि इसकी सघन निगरानी करें तथा 06 से 14 वर्ष आयुवर्ग का एक भी बच्चा शाला से वंचित नहीं रहे, इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि बच्चों के नामांकन के साथ स्कूलों में सौ प्रतिशत ठहराव भी सुनिश्चित करें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि गत वर्ष और इस वर्ष की पुस्तकों का वितरण विद्यार्थियों को समय पर हो, इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों में पैसे का सदुपयोग होना चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को इसका अपेक्षित लाभ मिल सके। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण के पठन के साथ ही सर्व शिक्षा अभियान में नियुक्त शिक्षकों के वेतन, प्रशिक्षण शिविर, एससी-एसटी एवं अल्पसंख्यक बालिका कौशल विकास शिविर तथा सीडबल्यूएसएन बच्चों के लिए रैंप एवं विशेष शौचालय निर्माण आदि पर चर्चा की गई तथा संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
---------------

मुख्य वन संरक्षक ने किया पौधशालाओं का निरीक्षण

चूरू, 5 मई। मुख्य वन संरक्षक डी पी शर्मा ने बुधवार को जिले की चूरू, राजगढ एवं तारानगर रेंज में महानरेगा अंतर्गत संचालित पौधशालाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
शर्मा ने बुधवार सवेरे हनुमानगढी चूरू स्थित पौधशाला का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने राजगढ रेंज में लीलकी नर्सरी व तारागनर रेंज में तारानगर व भालेरी स्थित नर्सरियों का अवलोकन किया। शर्मा ने भीषण गर्मी व पानी के संकट के बावजूद नर्सरियों की अच्छी स्थिति को देखकर व्यवस्थाओं की सराहना की। उप वन संरक्षक केसी शर्मा ने मुख्य वन संरक्षक को जिले में चल रही महानरेगा नर्सरियों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले मेंं आगामी सीजन के लिए महानरेगा अंतर्गत 09 नर्सरियों में दस लाख 75 हजार पौधे तैयार किए जा रहे हैं।
----------------

कृषि मंत्री बुरड़क 09 को रतनगढ आएंगे

चूरू, 5 मई। कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री हरजीराम बुरड़क 09 मई को सवेरे 7.30 बजे जयपुर से रवाना होकर 11 बजे रतनगढ आएंगे। वे यहां दोपहर एक बजे विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेेने के बाद बीकानेर के लिए रवाना होंगे।
------------

चूरू विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की ऑनलाइन फोटोग्राफी 10 से

चूरू, 5 मई। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चूरू के मतदाताओं की फोटाग्राफी (ऑनलाइन) के छठे फेज का सातवां चरण विभिन्न स्थानों पर 10 से 25 मई तक चलेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि 10 मई को भाग संख्या एक से तीन तक के मतदाताओं की फोटोग्राफी रामावि रिबिया में, भाग संख्या चार व पांच के मतदाताओं की फोटोग्राफी राउमावि खंडवा में, भाग संख्या छह से नौ के लिए फोटोग्राफी रामावि कोटवाद ताल में तथा भाग संख्या 91 से 94 के लिए फोटोग्राफी चूरू स्थित राजकीय मरदा उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 14 में की जाएगी। इसी प्रकार 11 मई को भाग 10 से 12 के मतदाताओं के लिए राउप्रावि जोड़ी पट्टा सात्यूं, भाग 13, 14 व 17 के लिए रामावि खींवासर, भाग संख्या 15, 16, 18 व 20 के लिए रामावि आसलखेड़ी व भाग 95 से 97 के लिए चूरू स्थित राजकीय मरदा उच्च प्राथमिक विद्यालय, भूतियाबास में फोटोग्राफी होगी। 12 मई को भाग संख्या 21, 22 के लिए रामाावि पीथीसर, भाग 23, 24 के लिए राउमावि बालरासर आथूणा, भाग संख्या 25 से 27 के लिए रामावि ढाढरिया बणीरोतान, भाग 98 से 101 के लिए चूरू स्थित राजकीय बागला उमावि में फोटोग्राफी होगी। 13 मई को भाग 28 से 31 के लिए रामावि जासासर, भाग 34, 35, 39 व 40 के लिए राउमावि जसरासर, भाग 36 से 38 के लिए राउप्रावि कन्या नाकरासर में व भाग संख्या 102 से 104 के लिए चूरू स्थित श्रीमती मोहनीदेवी गौरीदत्त सिंगी सरस्वती बालिका विद्यालय में फोटोग्राफी होगी। 14 मई को भाग संख्या 41, 155, 156 व 157 के लिए रामावि बीनासर, भाग संख्या 32, 33, 158 व 159 के लिए राउमावि सातड़ा, भाग संख्या 166 से 168 के लिए रामावि देपालसर, भाग संख्या 105 से 107 के लिए चूरू स्थित गोयनका स्कूल में फोटोग्राफी होगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि 15 मई को भाग संख्या 176, 177, 178 व 184 के लिए पंचायत भवन थैलासर, भाग संख्या 179 से 182 के लिए राउप्रावि (संस्कृत) श्योपुरा, भाग संख्या 162 से 164 के लिए राउप्रावि सहनाली छोटी, भाग संख्या 108 से 110 के लिए राजकीय गोपाल उच्च प्राथमिक विद्यालय चूरू में फोटोग्राफी होगी। 16 मई को भाग संख्या 160, 161 व 165 के लिए रामावि मौलीसर बड़ा, भाग संख्या 169 से 171 के लिए राजकीय बृजलाल बुद्धिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रतननगर, भाग संख्या 172 से 175 के लिए राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय रतननगर तथा भाग संख्या 111, 112 के लिए चूरू स्थित कबीर पाठशाला में फोटोग्राफी होगी।
इसी प्रकार 17 मई को भाग संख्या 42 से 45 के लिए राजकीय रूक्मणी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय घंटेल, भाग संख्या 19, 46 व 47 के लिए रामावि झारिया, भाग संख्या 71 से 73 के लिए रामावि सहजूसर तथा भाग संख्या 113 से 115 के लिए बजाज गेस्ट हाउस चूरू में फोटोग्राफी की जाएगी। 18 मई को भाग संख्या 48 से 50 के लिए रामावि चलकोई बणीरोतान, भाग संख्या 51 से 54 के लिए रामावि इंद्रपुरा, भाग संख्या 74, 75 व 154 के लिए रामावि कड़वासर, भाग संख्या 116 से 118 के लिए राप्रावि नंबर 13 बाल्मिकी बस्ती चूरू में फोटोग्राफी होगी। 19 मई को भाग संख्या 58, 69, 70 के लिए रामावि लालासर बणीरोतान, भाग संख्या 89 व 90 के लिए रामावि बूंटिया, भाग संख्या 67,76, 77 के लिए राउमावि भामासी, भाग संख्या 119 से 122 के लिए राजकीय बालिका महाविद्यालय चूरू में फोटोग्राफी होगी।
20 मई को भाग संख्या 55 से 57 के लिए राजकीय सरस्वती देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यालय दूधवाखारा, भाग संख्या 78 से 82 के लिए राउमावि लाखाऊ, भाग संख्या 64, 65, 66, 59, 68 व 83 के लिए राउमावि सिरसला, भाग संख्या 123 से 126 के लिए राजकीय मरदा उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर सात में फोटोग्राफी होगी। 21 मई को भाग संख्या 87, 88, 188, 189 व 190 के लिए रामावि ढाढर, भाग संख्या 60 से 63 के लिए रामावि लोहसना बड़ा, भाग संख्या 81, 84, 85, 86 व 191 के लिए राउमावि घांघू तथा भाग संख्या 127 से 130 के लिए चूरू में इंद्रमणि पार्क स्थित सूचना केंद्र में फोटोग्राफी की जाएगी। 22 मई को भाग संख्या 185, 186, 187 व 183 के लिए रामावि खासोली, भाग संख्या 144 से 146 के लिए राजकीय शारदा उप्रावि चूरू, भाग संख्या 147 से 149 के लिए राजकीय पारख बालिका उप्रावि चूरू, भाग संख्या 131 से 134 के लिए बैदों की धर्मशाला चूरू में फोटोग्राफी होगी। 23 मई को भाग संख्या 135 से 138 के लिए नेहरू युवा केंद्र चूरू, भाग संख्या 150 से 153 के लिए लोहिया कॉेलेज चूरू तथा भाग संख्या 141 से 143 के लिए पटवार विश्रांति भवन चूरू में फोटोग्राफी होगी।
----------

सफलता के लिए आत्मविश्वास पहली जरूरत - अख्तर

एनसीसी के डिप्टी डीजी एयर कोमोडोर नसीम अख्तर ने किया चूरू में ऑबस्टिकल कॉर्स का उदघाटन,
जिला प्रशासन के सकारात्मक दृष्टिकोण को सराहा
चूरू, 5 मई। जिला मुख्यालय पर स्थित द्वितीय राज बटालियन एनसीसी कैंपस में एसएसबी ऑबस्टिकल कॉर्स का उद्घाटन बुधवार को एनसीसी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल एयर कोमोडोर नसीम अख्तर ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स इस ऑबस्टिकल कॉर्स का समुचित उपयोग कर अपनी शारीरिक दक्षता और आत्मविश्वास बढाएं, जिससे कि उन्हें सभी तरह की भर्ती परीक्षाओं में इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं में अद्भुत प्रतिभा है और बड़ी संख्या में लोग तीनों ही सेनाओं में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा बड़ी तादाद उन युवाओं की है जो सेना में अधिकारी बनने के लिए लालायित और योग्य तो हैं, लेकिन पर्याप्त तैयारी व मार्गदर्शन के अभाव में वंचित रह जाते हैं। यह ऑबस्टिक कॉर्स ऎसे युवाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास पहली आवश्यकता है, इसलिए युवा अपने भीतर आत्मविश्वास पैदा करें। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास के बूते हर जंग जीती जा सकती है।
उन्होंने कहा कि सेना में अधिकारी स्तर की परीक्षाओं में सफलता के लिए इंग्लिश स्पीकिंग भी एक अहम जरूरत होती है, जिसे लगातार अभ्यास से विकसित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में बोलने का अभ्यास करें। उन्होंने कहा कि शुरू में थोड़ी हिचकिचाहट होगी लेकिन जैसा भी और जितना भी आप बोल सकते हैं, अंग्रेजी में बोलें। बाद में इसके बेहतर परिणाम आपके सामने आएंगे। उन्होंने कैडेट्स से कहा कि हमेशा सकारात्मक सोच रखें क्योंकि नकारात्मक विचार व्यक्ति की क्षमता को क्षति पहुंचाते हैं। उन्होंने एनसीसी मामलों में जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के सकारात्मक दृष्टिकोण की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए समय-समय पर किए गए सहयोग के लिए आभार जताया।
कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सोमवीर सिंह ने बताया कि राज्य में एनसीसी कैंपस में यह पहला ऑब्सि्टकल कॉर्स बना है जो हम सभी के लिए गौरव का विषय है। इससे सेनाओं में ऑफिसर बनने के इच्छुक युवाओं को खासा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह कोर्स आर्मी, नेवी व एयरफोर्स में अधिकारी चयन के लिए होने वाली परीक्षाओं का एक अहम हिस्सा होता है। उन्होंने बताया कि कॉर्स को सेनाओं में होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा के हिसाब से एकदम उसी डिजायन पर तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स के अतिरिक्त अन्य छात्र भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इस मौके पर ग्रुप कमांडर सेना मेडल हरजिंदर सिंह, रिसालदार मेजर रणवीर सिंह, कर्नल मोहन सिंह राठौड़, कर्नल नंदलाल वर्मा, कर्नल आईएस दलाल, योगाचार्य मनोज शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रामकुमार कस्वां, महमूद अली खां सहित अधिकारी, कैडेट्स मौजूद थे। इस दौरान दक्ष कैडेट्स ने कोर्स में मंकी रोप, रिंग क्रॉस, दौड़कर आठ फीट बैलेंसिंग, डिच छलांग, रोप बैलेंसिंग आदि का सफल प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एयर कोमोडोर ने राज्य स्तर पर बेस्ट कैडेट का पुरस्कार जीतने वाले विजेंद्र सिंह राठौड़ को भी सम्मानित किया।

एनसीसी चलाएगी टाईगर बचाओ अभियान
चूरू, 5 मई। ऑबस्टिकल कॉर्स के शुभारंभ के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एनसीसी के डिप्टी डीजी एयर कोमोडोर नसीम अख्तर ने बताया कि राज्य में एनसीसी द्वारा सेव द टाईगर अभियान चलाया जाएगा। संभवतः अगस्त माह में पूरे राज्य में एक ही दिन इसकी शुरुआत की जाएगी। अभियान की शुरुआत में जागरुकता के लिए रैली, सेमिनार आदि आयोजित किए जाएंगे तथा बाद में इसे आंदोलन का रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें लुप्त होते टाईगर को बचाने के लिए हमें पारिस्थितिकी तंत्र में उनके लिए अनुकूल स्थितियों को बचाए रखना होगा। उन्होंने बताया कि अभियान में एनसीसी कैडेट्स के अलावा नागरिकों तथा दूसरे वर्गों को भी जोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य की सभी यूनिट्स में ऎसी उपयोगी किताबें रखी जाएंगी, जिनसे सेना में जाने के इच्छुक युवाओं को फायदा मिलेगा। शुरुआत में प्रत्येक यूनिट पर एक सैट रखा जाएगा, जिससे कोई भी कैडेट मुख्यालय पर बैठकर अध्ययन कर सकेगा तथा अपने नोट्स बना सकेगा। बाद में करीब दस-पंद्रह सैट प्रत्येक मुख्यालय पर रखे जाएंगे, जिससे ये किताबें जरूरतमंदों को इश्यू की जा सकेंगी।
---------