सोमवार, 22 मार्च 2010

परिणाम घोषित

चूरू, 22 मार्च। चूरू न्याय क्षेत्र में 07 मार्च को आयोजित कनिष्ठ लिपिक प्रतियोगिता परीक्षा 2010 के टंकण परीक्षा के लिए उपयुक्त पाये गए अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक इस प्रकार हैं - 18 (एसटी), 23 (एससी), 28 (एससी), 67 (एससी), 71 (एससीडबल्यू) 86 (एससी), 119 (एसटी), 154 (एससी), 171 (एससी), 184 (एससी), 189 (एससी), 262 (एससी), 263 (एससी), 276(एससी), 313 (एससी), 358 (एससी), 440 (एससी), 444 (एससी), 446 (एससी), 453 (एससी), 457 (एसटी), 471 (एससी), 505 (एससी डबल्यू), 507 (एससी), 533 (एससी डबल्यू) , 542 (एससी),543 (एसटी), 547 (एससी डबल्यू), 567 (एससी डबल्यू), 582 (एससी), 587 (एसटी), 609 (एससी)।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश उर्मिला वर्मा ने बताया कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के एसबी सिविल रिट पिटिशन नंबर 2026/2010 में पारित आदेश दिनांक 05.03.2010 के अनुक्रम में रोल नंबर 624 को भी टंकण परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान की गई है।
-------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें