बुधवार, 24 फ़रवरी 2010

खाद्यान्न का उप आवंटन

चूरू, 24 फरवरी। जिले में एपीएल, बीपीएल तथा अंत्योदय के लाभार्थियों को आवंटन के लिए सूखाग्रस्त योजना के तहत जनवरी से फरवरी 2010 तक की अवधि के लिए 5132 मैट्रिक टन गेहूं का अतिरिक्त आवंटन प्राप्त हुआ, जिसका जिला रसद कार्यालय द्वारा तहसीलवार उप आवंटन कर दिया गया है।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि होलसेल भंडार चूरू को 11484 क्विंटल, होलसेल भंडार रतनगढ को 8338 क्विंटल, गाम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर (सरदारशहर) को 10101, क्रय-विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 4760 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 9085 क्विंटल, क्रय-विक्रय सहकारी सुजानगढ को 7552 क्विंटल गेहूं का उप आवंटन किया गया है।
--------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें